scorecardresearch
 

सेरेना ने 31वीं भिड़ंत में वीनस को हराया, पहला सेट गंवाने के बाद की वापसी

38 साल की सेरेना विलियम्स ने ‘टॉप सीड ओपन’ के दूसरे दौर के मैच में अपनी बहन वीनस विलियम्स को 3-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी.

Advertisement
X
Serena Williams (AP)
Serena Williams (AP)

Advertisement

23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 38 साल की सेरेना विलियम्स ने ‘टॉप सीड ओपन’ के दूसरे दौर के मैच में अपनी बहन वीनस विलियम्स को 3-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी. सेरेना और वीनस के बीच हुए 31वें मुकाबले में सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की .

इस जीत के साथ ही सेरेना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अमेरिकी स्टार सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस पर 19वीं जीत हासिल की, जबकि वीनस के खाते में 12 जीत हैं.

अब शीर्ष वरीय सेरेना का सामना अमेरिका की वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली शेल्बी रोजर्स से होगा, जिन्होंने कनाडा की क्वालिफायर लेलाह फर्नांडिज को 6-2 7-5 से पराजित किया.

जिल टेचमान ने भी पांचवीं वरीय यूलिया पुतिंतसेवा पर 6-2 6-2 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना सिसि बेलिस से होगा, जिन्होंने जेसिका पेगुला को 6-3 6-2 से मात दी.

Advertisement
Advertisement