23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन 38 साल की सेरेना विलियम्स ने ‘टॉप सीड ओपन’ के दूसरे दौर के मैच में अपनी बहन वीनस विलियम्स को 3-6 6-3 6-4 से शिकस्त दी. सेरेना और वीनस के बीच हुए 31वें मुकाबले में सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद वापसी की .
इस जीत के साथ ही सेरेना ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. अमेरिकी स्टार सेरेना ने अपनी बड़ी बहन वीनस पर 19वीं जीत हासिल की, जबकि वीनस के खाते में 12 जीत हैं.
Serena Williams comes back from 2-4 in the 3rd set to beat Venus Williams 3-6, 6-3, 6-4 and reach the QFs in Lexington. In 2h20.
One of the best Serena-Venus matches I can remember.
[getty] pic.twitter.com/inq9593Rfa
— José Morgado (@josemorgado) August 13, 2020
अब शीर्ष वरीय सेरेना का सामना अमेरिका की वाइल्डकार्ड से प्रवेश करने वाली शेल्बी रोजर्स से होगा, जिन्होंने कनाडा की क्वालिफायर लेलाह फर्नांडिज को 6-2 7-5 से पराजित किया.
Venus with the 💪 start!
She takes the first set over Serena 6-3.#TeamUSATennis | #TSOpenLex pic.twitter.com/pk8pu41gb6
— USTA (@usta) August 13, 2020Advertisement
जिल टेचमान ने भी पांचवीं वरीय यूलिया पुतिंतसेवा पर 6-2 6-2 से जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब उनका सामना सिसि बेलिस से होगा, जिन्होंने जेसिका पेगुला को 6-3 6-2 से मात दी.