अमेरिकी ओपन के जरिये अपना 18वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना विलियम्स न्यूयॉर्क फैशन वीक में भी धूम मचा रही हैं और उन्हें देखने के लिए वोग पत्रिका की संपादक अन्ना विंटूर भी यहां पहुंची हैं.
सेरेना ने इसके बारे में कहा, ‘यह काफी बड़ी बात है. आखिर वह अन्ना विंटूर है, फैशन की महारानी. उम्मीद है कि उन्हें यह पसंद आयेगा.’ सेरेना ने अपना सेरेना विलियम्स सिग्नेचर स्टेटमेंट कलेक्शन एचएसएन नेटवर्क के लिये लांच किया.
इसमें मिनी ड्रेसेस, लंबी स्लीवलेस स्वेटशर्ट, पेंट, जैकेट वगैरह शामिल हैं. वीनस भी फैशन वीक के दौरान नजर आई. सेरेना ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर अपनी बड़ी बहन की सलाह लेती हैं.