दुनिया की नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी रह चुकीं सेरेना विलियम्स मां बन गई हैं और पिछले कुछ समय से अपनी बेटी पर ही ज्यादा फोकस कर रही हैं. हाल ही में सेरेना की बेटी जब काफी रो रही थी, तो उन्होंने लोगों से उसे चुप कराने के लिए ट्विटर पर ही मदद मांग ली.
दरअसल, सेरेना की बेटी के दांत निकलना शुरू हो रहे हैं, जिसके कारण वह बार-बार रो रही थी. तो क्या सेरेना ने लोगों से ट्विटर पर सलाह मांग ली. उन्होंने पोस्ट किया कि मेरी बेटी के दांत निकलना शुरू हो रहे हैं, जिसके कारण वह लगातार रो रही है. मैंने उसे चुप कराने की कई बार कोशिश की है, कभी उसके मुंह में ऊंगली डाली, कभी पानी पिलाया. लेकिन कुछ भी काम नहीं कर रहा है, मैं थक गई हूं. क्या कोई मदद कर सकता है.
Teething- aka the devil - is so hard. Poor Alexis Olympia has been so uncomfortable. She cried so much (she never cries) I had to hold her until she fell asleep. I've tried amber beads... cold towels.... chew on mommies fingers.... homeopathic water (lol on that one) but...... pic.twitter.com/hCRMJ0RhUQ
— Serena Williams (@serenawilliams) December 17, 2017
Nothing is working. It's breaking my heart. I almost need my mom to come and hold me to sleep cause I'm so stressed. Help? Anyone??
— Serena Williams (@serenawilliams) December 17, 2017
इसके बाद लोगों ने सलाह देनी भी शुरू कर दी. कुछ ने तो दवाईयों का नाम बताना भी शुरू कर दिया और कहा कि तीन गोलियां खिलाओ. आपको बता दें कि सेरेना इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैंस को मां बनने से पहले लगातार अपडेट कर रही थीं. हाल ही में उन्होंने वैनिटी फेयर मैगजीन के कवर पेज पर तस्वीर के लिए न्यूड पोज़ दिया था. तस्वीर में सेरेना बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही थीं. आपको बता दें कि पहले सेरेना विलियम्स ने यह कहते हुए गर्भवती होने की बात छुपानी चाही थी कि गलती से स्नैपचैट पर फोटो शेयर हो गई.
आपको बता दें कि हाल ही में सेरेना को एक तोहफा भी मिला था. सेरेना ने अपने पोस्ट में लिखा है- 2017 मेंरे लिए अद्भुत रहा. पहले तो साल का पहला ग्रैंड स्लैम जीता , इसके बाद सुंदर बेटी की मां बनी. तब जाकर मेरी शानदार शादी हुई... उसके बाद और क्या? बिल्डिंग के बारे में क्या ख्याल है...नाइकी ने घोषणा की है कि वह अपने हेडक्वार्टर की एक नई बिल्डिंग का नाम मेरे नाम पर रखेगी. कैंपस की वह सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी, जो 2019 में बनकर तैयार हो जाएगी. इस सम्मान के लिए मैं आभारी हूं.