इस साल पहला ग्रैंडस्लैम क्वार्टर फाइनल खेल रही अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने इटली की फ्लाविया पेनेटा को 6-3, 6-2 से हराकर अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में प्रवेश किया, जहां उसका सामना एकातेरिना मकारोवा से होगा.
दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना की नजरें लगातार तीसरे और अपने करियर के छठे अमेरिकी ओपन खिताब पर है.
सत्रह बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन सेरेना ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि मैं जीती. यह काफी कठिन साल था लेकिन यहां सेमीफाइनल तक पहुंचकर अच्छा लग रहा है.’
रूस की 17वीं वरीयता प्राप्त मकारोवा ने पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका को 6-4, 6-2 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई. वह पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची है.