सेरेना विलियम्स ने अपनी बहन वीनस के साथ टेनिस कोर्ट पर जीत से वापसी की. जिससे अमेरिका ने फेड कप में नीदरलैंड्स को 3-0 से हरा दिया. सेरेना का 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन में 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के बाद यह पहला मैच रहा.
2003 के बाद दोनों बहनों ने पहली बार इस टूर्नामेंट में डबल्स मुकाबला खेला है. यह 36 वर्षीय खिलाड़ी अपनी बेटी एलेक्सिस ओलंपिया के जन्म के बाद से टेनिस कोर्ट से दूर थीं. दोनों बहनें एक साथ मिलकर 22 डबल्स खिताब जीत चुकी हैं, जिसमें से पिछला मुकाबला 2016 विंबलडन में था.
मैच के दौरान सेरेना के पति एलेक्सिस ओहेनियन ने बेटी को संभाले रखा. सेरेना पिछले साल सितंबर में मां बनी थीं. उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रेडिट के को-फाउंडर एलेक्सिस से शादी की है. दोनों का दो साल से भी अधिक समय तक अफेयर चला था. 2016 के अंत तक ये खबरें थीं कि सेरेना ने एलेक्सिस को शादी के लिए हां कर दी है, लेकिन 2017 में शादी से पहले उनकी बेटी हो गई.
सेरेना और वीनस के यूएस ओपन-2009 के डबल्स मुकाबले का वीडियो-
We've seen the Williams sisters do some doubles work in Flushing Meadows...
🎾🔥🔥@serenawilliams @Venuseswilliams
🎥: 2009 #USOpen pic.twitter.com/UoDs0crllB
— US Open Tennis (@usopen) February 11, 2018