टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने अमेरिकी डोपिंग प्रमुख पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अन्य खिलाड़ियों से ज्यादा परीक्षण कराया जा रहा है.
इस 23 बार की ग्रैंड स्लैम विजेता ने एक ट्वीट कर इस चर्चा को फिर से हवा दे दी. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर लिखा, ‘यह कोई अनियमित ड्रग परीक्षण का समय है और वो भी सिर्फ सेरेना का.’
...and it’s that time of the day to get “randomly” drug tested and only test Serena. Out of all the players it’s been proven I’m the one getting tested the most. Discrimination? I think so. At least I’ll be keeping the sport clean #StayPositive
— Serena Williams (@serenawilliams) July 25, 2018
उन्होंने लिखा, ‘वो भी साबित हो चुका है कि इतने सभी खिलाड़ियों में मेरा ही सबसे ज्यादा परीक्षण किया जाता है.’ उन्होंने साथ ही लिखा, ‘भेदभाव ? मुझे ऐसा लगता है. कम से कम मैं खेल को साफ सुथरा रख रही हूं.’
विंबलडन में सेरेना ने परीक्षण करने वालों से अत्यधिक परीक्षण करने की बात कही थी. जून में उन्होंने इस अघोषित परीक्षण के बारे में नाराजगी व्यक्त की थी, क्योंकि फ्लोरिडा स्थित उनके घर में उनका कई बार परीक्षण किया गया.
उन्होंने कहा कि उस समय जून में उनका पांच बार परीक्षण किया गया था, जबकि उनकी कुछ अन्य हमवतन खिलाड़ियों की जांच सिर्फ एक बार ही की गई थी.
अमेरिकी ओपन से पहले दो टूर्नामेंट खेलेंगी सेरेना
अमेरिकी दिग्गज सेरेना विलियम्स अगले हफ्ते कैलिफोर्निया के सैन जोस में मुबादाला सिलिकॉन वैली क्लासिक में हिस्सा लेने के बाद अगले महीने मॉन्ट्रियल में रोजर्स कप में भी खेलेंगी.
सेरेना 30 जुलाई से पांच अगस्त तक सिलिकॉन वैली क्लासिक में खेलेंगी, जिसका आयोजन पहली बार सैन जोस स्टेट यूनिवर्सिटी में हो रहा है.
रोजर्स कप के टूर्नामेंट आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि सेरेना को प्रतियोगिता के लिए वाइल्ड कार्ड मिलेगा.
विंबलडन में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सेरेना दुनिया की 181 वें नंबर की खिलाड़ी से 28 वें नंबर की खिलाड़ी बन गई हैं. 36 साल की यह खिलाड़ी पिछले साल बच्चे के जन्म के बाद इस साल चार टूर्नामेंट में खेली है.