scorecardresearch
 

सेरेना ने मां बनने के दो हफ्ते बाद दिखाई बेटी की क्यूट तस्वीर

अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की है.

Advertisement
X
इंस्टाग्राम पर तस्वीर
इंस्टाग्राम पर तस्वीर

Advertisement

35 साल की अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने अपनी बेटी की पहली फोटो शेयर की है. सेरेना ने अपनी नन्ही परी के जन्म के दो हफ्ते बाद पहली बार इंस्टाग्राम पर सेल्फी शेयर की है, जिसमें मां-बेटी दोनों नजर आ रही हैं.

सेरेना ने अपनी बेटी के नाम का भी खुलासा किया है. 23 ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमा चुकीं सेरेना ने बेटी का नाम पिता के नाम पर ही रखा है. सेरेना के मंगेतर का नाम एलेक्सिस ओहानियन है. उन्हीं के नाम पर सेरेना ने बेटी का नाम एलेक्सिस ओलंपिया ओहानियन जूनियर रखा है.

सेरेना के होने वाले बच्चे पर इस टेनिस स्टार ने किया भद्दा कमेंट

सेरेना एक सितंबर को मां बनीं. बताया जाता है कि बेटी को जन्म देने के बाद कई जटिलताओं की वजह से सेरेना को छह दिनों तक अस्पताल में ही रहना पड़ा. हालांकि एलेक्सिस स्वस्थ पैदा हुई, उसका वजन तीन किग्रा से ज्यादा था.

Advertisement

टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स प्रेग्नेंट, 20वां हफ्ता चल रहा

सेरेना विलियम्स ने टेनिस वर्ल्ड को अप्रैल में चौंकाने वाली खबर दी थी. तब सेरेना ने स्नैपचैट पोस्ट के जरिए अपने फैंस को यह खुशी शेयर की. दरअसल, सेरेना ने एक तस्वीर पोस्ट की था. इसमें वह पीले रंग का स्वीमसूट पहने हुए एक मिरर के सामने खड़ी थीं. उन्होंने तस्वीर के नीचे कैप्शन लिखा था- '20 हफ्ते'.

प्रेग्नेंट सेरेना विलियम्स ने कराया न्यूड फोटोशूट, दिखाया बेबी बंप

इस तस्वीर को पोस्ट किए जाने के बाद अमेरिकी स्टार सेरेना को दुनिया भर से बधाइयों का तांता लग गया. हालांकि इस पोस्ट को सेरेना ने बाद में डिलीट कर दिया. लेकिन उनके प्रतिनिधि ने मीडिया के सामने इसकी पुष्टि की कि सेरेना मां बनने वाली हैं. रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन से सगाई करने की खबर भी सेरेना ने सोशल मीडिया के जरिए दी थीं.

Wimbledon got me like: Easy standing drills this morning. Go easy.

A post shared by Serena Williams (@serenawilliams) on

Advertisement
Advertisement