सेरेना विलियम्स विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल सेमीफाइनल में जगह बनाई. दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी कर इटली की कैमिला जियोर्जी को मात दी. अनुभवी एंजेलिक कर्बर भी अंतिम चार में प्रवेश करने में सफल रहीं.
उधर, येलेना ओस्टापेंको विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली लाटविया की पहली खिलाड़ी बनीं, जबकि जर्मनी की 36 साल की जूलिया जॉर्जेस भी अंतिम चार में पहुंचीं
“Once again, Serena reigns supreme on Centre Court!”@serenawilliams marches on...#Wimbledon pic.twitter.com/meRl9qB0l7
— Wimbledon (@Wimbledon) July 10, 2018
इस बीच पुरुष वर्ग में जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने भी जाइल्स सिमोन के खिलाफ दो दिन तक चला मुकाबला जीतकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. उनका सामना अब राफेल नडाल से होगा.
सात बार की चैंपियन सेरेना ने पहला सेट गंवाने के बाद कैमिला को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर 11वीं बार ऑल इंग्लैंड में सेमीफाइनल का सफर तय किया.
सेरेना पर क्वार्टर फाइनल से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा था, जब दुनिया की 52वें नंबर की खिलाड़ी कैमिला इस साल विंबडलन में इस अमेरिकी खिलाड़ी से सेट जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं. हालांकि सेरेना नेअगले दो सेट जीतकर ग्रास कोर्ट के मुख्य ड्रॉ में करियर की 100वीं जीत दर्ज की.
शनिवार को होने वाले फाइनल में जगह बनाने के लिए अब सेरेना का सामना जर्मनी की जूलिया से होगा, जिनके खिलाफ उन्होंने अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की है. जूलिया ने नीदरलैंड की 20वीं वरीय किकी बर्टन्स को 3-6, 7-5, 6-1 से हराकर पहली बार विंबलडन सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस साल से पहले जूलिया को ऑल इंग्लैंड क्लब पर लगातार पांच मैचों में पहले दौर में हार झेलनी पड़ी थी.
एक अन्य सेमीफाइनल में ओस्टापेंको का सामना कर्बर से होगा. चार साल पहले जूनियर विंबलडन का खिताब जीतने वाली ओस्टापेंको ने स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से हराया. पूर्व फ्रेंच ओपन चैंपियन ओस्टापेंको ने अपने पहले पांच मैचों में सेट नहीं गंवाया था.
कर्बर ने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में रूस की 14वीं वरीय डारिया कास्टाकिना को 6-3, 7-5 से पराजित किया. वह तीसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं.
A thrilling quarter-final won by @AngeliqueKerber@IBM break down the key stats from the German's victory#FindTheAdvantage #Wimbledon pic.twitter.com/WgDvmqHpYK
— Wimbledon (@Wimbledon) July 10, 2018
उधर, पुरुष वर्ग में डेल पोट्रो की जीत से क्वार्टर फाइनल की लाइनअप भी तय हो गई. डेल पोट्रो ने फ्रांस के सिमोन को 7-6 (7/1), 7-6 (7/5), 5-7, 7-6 (7/5) से हराया. यह मैच सोमवार को अधिक रात होने के कारण नहीं खेला जा सका था. अब पोट्रो का विश्व के नंबर एक नडाल का सामना करना है. इन दोनों के बीच खेले गए 15 मैचों में नडाल ने दस और पोट्रो ने पांच मैच जीते हैं.
पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल के अन्य मैचों में शीर्ष वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर का सामना दक्षिण अफ्रीका के आठवें वरीय केविन एंडरसन से, अमेरिका के नौवें वरीय जॉन इस्नर का कनाडा के 13वें वरीय मिलोस राओनिक से तथा सर्बिया के 12वें वरीय नोवाक जोकोविच का जापान के 24वें वरीय केई निशिकोरी से मुकाबला होगा.