scorecardresearch
 

सेरेना विलियम्स वापसी करने को तैयार, टारगेट पर 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद सेरेना विलियम्स के भावनात्मक इशारे को संन्यास लेने का संकेत समझा गया था, लेकिन इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने तीन महीने के कड़े अभ्यास के बाद वापसी की तैयारी कर ली है.

Advertisement
X
Serena Williams (Getty)
Serena Williams (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन महीने के कड़े अभ्यास के बाद वापसी की तैयारी कर ली है
  • मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने उतरेंगी सेरेना
  • सेरेना का लक्ष्य फ्रेंच ओपन में दमदार प्रदर्शन करना है

ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद सेरेना विलियम्स के भावनात्मक इशारे को संन्यास लेने का संकेत समझा गया था, लेकिन इस दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ने तीन महीने के कड़े अभ्यास के बाद वापसी की तैयारी कर ली है.

Advertisement

इस साल फरवरी में मेलबर्न में सेमीफाइनल में नाओमी ओसाका से हार के बाद सेरेना पिछले तीन महीने से मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी करने के लिए कड़ा अभ्यास कर रही हैं.

इटली ओपन से खेल में वापसी के लिए तैयार सेरेना का लक्ष्य फ्रेंच ओपन में दमदार प्रदर्शन करना है. इसके लिए वह अपने कोच पैट्रिक मौरातोग्लोयू की देखरेख में क्ले कोर्ट पर अभ्यास कर रही हैं.

सेरेना ने कहा, ‘हमने पिछले कुछ सप्ताह से कड़ा, बहुत कड़ा अभ्यास किया है. मैं अच्छा महसूस कर रही हूं. उम्मीद है कि यहां कुछ अच्छे मैच मिलेंगे फिर एक और ग्रैंड स्लैम में भाग लेना है. मैं इसके लिए रोमांचित हूं.’

अमेरिका की 39 साल की यह खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी से एक ग्रैंड स्लैम खिताब दूर है. वह फ्रेंच ओपन से पहले रोम में नादिया पोडोरोस्का या लौरा सीगेमुंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेंगी.

Advertisement

सेरेना ने कहा, ‘तरोताजा होकर शुरुआत करना अच्छा है, लेकिन यह मुश्किल भी होगा क्योंकि मैं फिर से शुरुआत कर रही हूं.’

Advertisement
Advertisement