मां बनने के बाद कोर्ट पर वापसी कर रहीं पूर्व नंबर-1 सेरेना विलियम्स को हार का सामना करना पड़ा है. अबुधाबी आयोजित प्रदर्शनी मैच में उन्हें फ्रेंच ओपन चैंपियन येलेना ओस्टापेंको से हार का सामना करना पड़ा.
बेटी को जन्म देने के चार महीने बाद कोर्ट पर उतरीं 36 वर्षीय सेरेना को लाटविया की 20 साल की खिलाड़ी ने 6-2, 3-6, 10-5 से मात दी.
23 सिंगल्स ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमा चुकीं सेरेना मैच के दौरान पूरी तरह फिट नजर नहीं आईं और उनमें फुर्ती की कमी दिखी. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘वापसी के बाद पहला मैच हमेशा काफी मुश्किल होता है. मैं यहां आकर खुश हूं.’ सेरेना 15 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगी.
उल्लेखनीय है कि सेरेना ने इस साल सितंबर अपनी बेटी-एलेक्सिस ओलंपिया ओहानियान को जन्म दिया. अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी ने इस साल जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया.
Serena Williams arrives @MubadalaTennis! #MWTC10 pic.twitter.com/SOBXkGavlS
— Sport360° (@Sport360) December 30, 2017