छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स अनास्तासिया सेवास्तोवा को हराकर नौवीं बार अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंच गई, जहां उनका सामना जापान की नाओमी ओसाका से होगा.
.@serenawilliams defeats Sevastova 6-3, 6-0 to reach her 9th singles final in Flushing Meadows!
She awaits the winner of Keys/Osaka...#USOpen pic.twitter.com/HSbMOahyvb
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2018
सत्रहवीं वरीयता प्राप्त सेरेना की नजरें 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर लगी हैं. वह पिछले साल अपनी बेटी के जन्म के बाद दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची हैं. उन्हें 19वीं वरीयता प्राप्त सेवास्तोवा को 6-3, 6- 0 से हराने में सिर्फ 66 मिनट लगे.
“Did Momma win?” pic.twitter.com/DldSLLVtat
— Serena Williams (@serenawilliams) September 7, 2018
वहीं, 20वीं वरीयता प्राप्त ओसाका ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-2, 6-4 से हराया.
All the feels...@Naomi_Osaka_ punches her way to the final where she'll face Serena Williams on Saturday...#USOpen pic.twitter.com/wyOs6qVEyS
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2018
सेरेना ने अपने सफर को अद्भुत बताते हुए कहा ,‘अस्पताल के पलंग से उठकर एक साल बाद यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. पिछले साल इस समय मैं चल फिर भी नहीं पा रही थी और एक साल बाद लगातार दो ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची. इतनी तेजी से यहां तक आना अद्भुत है.’
सेरेना विंबलडन फाइनल में भी पहुंची थीं. अगर वह अमेरिकी ओपन जीत लेती हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.