scorecardresearch
 

अमेरिकी ओपनः 24वें ग्रैंड स्लैम से एक जीत दूर सेरेना, फाइनल में जापानी गर्ल ओसाका से मुकाबला

सेरेना विलियम्स सर्वाधिक ग्रैंड स्लैम जीतने के मार्गरेट कोर्ट (24) के रिकॉर्ड की बराबरी की दहलीज पर हैं. साथ ही वह क्रिस एवर्ट को भी पीछे छोड़ देंगी, जिन्होंने भी 6 बार अमेरिकी ओपन खिताब जीता है.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

Advertisement

छह बार की चैंपियन सेरेना विलियम्स अनास्तासिया सेवास्तोवा को हराकर नौवीं बार अमेरिकी ओपन फाइनल में पहुंच गई, जहां उनका सामना जापान की नाओमी ओसाका से होगा.

सत्रहवीं वरीयता प्राप्त सेरेना की नजरें 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर लगी हैं. वह पिछले साल अपनी बेटी के जन्म के बाद दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची हैं. उन्हें 19वीं वरीयता प्राप्त सेवास्तोवा को 6-3, 6- 0 से हराने में सिर्फ 66 मिनट लगे.

वहीं, 20वीं वरीयता प्राप्त ओसाका ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बन गईं. उन्होंने अमेरिका की मेडिसन कीज को 6-2, 6-4 से हराया.

सेरेना ने अपने सफर को अद्भुत बताते हुए कहा ,‘अस्पताल के पलंग से उठकर एक साल बाद यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. पिछले साल इस समय मैं चल फिर भी नहीं पा रही थी और एक साल बाद लगातार दो ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंची. इतनी तेजी से यहां तक आना अद्भुत है.’

Advertisement

सेरेना विंबलडन फाइनल में भी पहुंची थीं. अगर वह अमेरिकी ओपन जीत लेती हैं, तो वह ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी.

Advertisement
Advertisement