scorecardresearch
 

AUS Open: सेरेना विलियम्स का सफर थमा, तीसरे राउंड में चीनी प्लेयर से हारीं

38 साल की अमेरिकी दिग्गज सेरेना को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
Serena Williams stunningly exited in the third round at Melbourne Park (AP)
Serena Williams stunningly exited in the third round at Melbourne Park (AP)

Advertisement

  • सेरेना को तीसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा
  • 27वीं सीड चीन की कियांग ने रोका सेरेना का सफर

सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया. 38 साल की अमेरिकी दिग्गज सेरेना को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के तीसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा. सेरेना सात बार यहां खिताब जीत चुकी हैं, लेकिन 2006 में तीसरे दौर में बाहर होने के बाद पहली बार इतनी जल्दी उनकी रवानगी हुई है.

सात बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन सेरेना को 27वीं सीड चीन की वांग कियांग ने मात दी. 2 घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में कियांग ने सेरेना को 6-4, 6-7 (2-7), 7-5 से शिकस्त दी. अब वांग का सामना ट्यूनिशिया की ओन्स जाबेयुर से होगा, जिन्होंने कैरोलिन वोज्नियाकी को 7-5, 3-6, 7-5 से हराया.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंड स्लैम की बराबरी की कोशिश में जुटी आठवीं वरीयता प्राप्त सेरेना को निराशा हाथ लगी. उन्होंने आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतकर 23वें ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा जमाया था.

इस बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन में सेरेना अपनी पुरानी लय में नहीं दिखीं. हालांकि उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की थी. पहले राउंड में सेरेना ने रूस की एनस्तासिया पोटापोवा के खिलाफ 6-0, 6-3 से जीत हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने स्लोवेनिया की तमारा जिदानसेक पर आसान जीत के साथ तीसरे राउंड में जगह पक्की की थी.

सेरेना ने नहीं छोड़ी है 24वें ग्रैंड स्लैम की उम्मीद

ऑस्ट्रेलियाई ओपन से तीसरे ही दौर में बाहर होने के बावजूद सेरेना विलियम्स ने रिकॉर्ड 24वें ग्रैंड स्लैम खिताब की उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका मानना है कि वह इसे जीत सकती हैं. सेरेना 2017 के ऑस्ट्रेलियाई ओपन के बाद से 24वें खिताब के इंतजार में हैं. उस समय वह गर्भवती थीं. उसके बाद से वह चार ग्रैंड स्लैम फाइनल हार चुकी हैं.

Advertisement

यहां हार के बाद उन्होंने कहा,‘मैंने काफी गलतियां कीं, जो पेशेवर खिलाड़ी को नहीं करनी चाहिए.’उन्होंने कहा,‘मुझे लगता है कि मैं जीत सकती हूं वरना मैं खेलती ही नहीं.’ मार्गरेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड से एक खिताब दूर सेरेना ने कहा,‘मैं मजे के लिए नहीं खेलती. हारने में कोई मजा नहीं है.’

Advertisement
Advertisement