सेरेना और वीनस विलियम्स ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में रोमांचक मुकाबले की नींव रखी जबकि कनाडा की इयुगेनी बूचार्ड चोटिल होने के कारण चौथे दौर के मैच से हट गईं. वर्ल्ड में नंबर एक खिलाड़ी सेरेना ने हमवतन अमेरिकी 19वीं वरीय मेडिसन कीज को 6-3, 6-3 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई. उन्हें अब कैलेंडर ग्रैंडस्लैम पूरा करने के लिये केवल तीन मैच जीतने होंगे.
सेरेना विलियम्स को क्वार्टर फाइनल में अपनी बड़ी वीनस का सामना करना होगा जिन्होंने एस्तोनिया की क्वालीफायर एनेट कोंटावीट को 6-2, 6-1 से पराजित किया. वीनस ने सेरेना से मुकाबले के बारे में कहा, ‘हम दोनों तैयार हैं. भले ही आप अपनी बहन से खेल रही हो लेकिन तब भी आपको तैयारी और फोकस बनाए रखने की जरूरत होती है. तैयारी में कोई बदलाव नहीं आता है. सेरेना की निगाह स्टेफी ग्राफ (1988) के बाद ओपन युग में एक साल में सभी चारों ग्रैंडस्लैम जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनने पर टिकी है.
वीनस ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई भी उसे इतिहास बनाने से रोकना चाहता हो. लोग भी इतिहास बनते हुए देखना चाहते है. लेकिन इसके साथ आप अपने मैच में जीत दर्ज करने पर भी ध्यान देते हो भले ही परिस्थितियां भिन्न हों.’
बूचार्ड शुक्रवार को महिलाओं के लॉकर रूम में गिर गई थी जिससे उनके सिर पर चोट लगी है. वह राबर्टा विन्सी के खिलाफ होने वाले मैच से हट गई. इससे पहले वह मिक्सड युगल और महिला युगल से भी हट गई थी. विन्सी को इस तरह से वाकओवर मिला जिससे वह तीसरी बार यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में सफल रही.
इनपुटः भाषा