scorecardresearch
 

WTA TOUR: शुरुआती दौर में सेरेना विलियम्स को मिली जीत

सेरेना विलियम्स ने मां बनने के बाद डब्ल्यूटीए टूर पर वापसी करते हुए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में जरिना डियास पर 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
सेरेना विलियम्स
सेरेना विलियम्स

Advertisement

तेईस बार की ग्रैंडस्लैम विजेता सेरेना विलियम्स ने मां बनने के बाद डब्ल्यूटीए टूर पर वापसी करते हुए इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के शुरुआती दौर में जरिना डियास पर 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की.

गैर वरीयता प्राप्त सेरेना ने 2017 ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने के बाद ब्रेक लिया था और सितंबर में बेटी एलेक्सिस ओलंपिया को जन्म दिया.

पीटीआई के मुताबिक जब वह कोर्ट में उतरीं तो तालियों से उनका स्वागत हुआ, कम से कम आधा स्टेडियम खड़े होकर तालियां बजा रहा था. पिछले 17 वर्षों में इंडियन वेल्स में उनका यह तीसरा ही टूर्नामेंट है.

अब दूसरे दौर में सेरेना का सामना 29वीं वरीय किकी बर्टन्स से होगा और अगर वह इसमें जीत जाती हैं, तो उनका सामना तीसरे दौर में अपनी बड़ी बहन वीनस से हो सकता है.

Advertisement

आठवीं वरीय वीनस को पहले दौर में बाई मिली है और अब वह रोमानिया की सोराना सस्र्टी से भिड़ेंगी.

Advertisement
Advertisement