scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब बचाने नहीं उतरेंगी सेरेना विलियम्स

सेरेना ने कहा, 'मैं भले ही कोर्ट में लौटने के काफी करीब हूं, लेकिन मैं अभी वहां नहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए.'

Advertisement
X
सेरेना
सेरेना

Advertisement

विश्व की पूर्व शीर्ष वरीयता प्राप्त महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने साल के पहले ग्रैंड स्लैम खिताब ऑस्ट्रेलिया ओपन से नाम वापस ले लिया है. सेरेना ने कहा कि चार माह पहले ही मां बनने के कारण वह इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं हैं.

36 साल की अमेरिकी दिग्गज सेरेना ने पिछले साल सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. उन्होंने पिछले हफ्ते एक प्रदर्शनी मैच खेलने के साथ टेनिस कोर्ट पर वापसी की थी. अपने करियर में 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सेरेना ने कहा, 'मैं भले ही कोर्ट में लौटने के काफी करीब हूं, लेकिन मैं अभी वहां नहीं हूं, जहां मुझे होना चाहिए.'

सेरेना से पहले ब्रिटेन के दिग्गज एंडी मरे ने भी गुरुवार को हिप इंजुरी के कारण ऑस्ट्रेलिया ओपन से अपना नाम वापस ले लिया. सेरेना विश्व रैंकिंग में फिलहाल 22वें स्थान पर हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे कोच और मेरी टीम ने हमेशा कहा है कि टूर्नामेंट में तभी जाओ, जब आप पूरी तरह से तैयार हो.'

Advertisement

सेरेना ने कहा, 'मैं सिर्फ स्पर्धा ही नहीं करना चाहती, बल्कि इससे कई बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हूं और ऐसा करने के लिए मुझे थोड़ा समय लगेगा.' उन्होंने कहा, 'पिछले साल इस टूर्नामेंट को जीतने की याद मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी. मैं और ओलंपिया इसमें वापसी का इंतजार कर रहे हैं. प्रशंसकों की ओर से मिले समर्थन के लिए मैं आभारी हूं.'

सेरेना ने पिछले साल अपनी बड़ी बहन वीनस को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया था.

Advertisement
Advertisement