scorecardresearch
 

सेरेना विलियम्स ने फ्रेंच ओपन छोड़ा, इस साल और कोई टूर्नामेंट खेलना मुश्किल

सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण बुधवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. उन्हें दूसरे दौर में स्वेताना पिरोनकोवा से भिड़ना था.

Advertisement
X
Serena Williams (@rolandgarros)
Serena Williams (@rolandgarros)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सेरेना ने बुधवार को फ्रेंच ओपन से हटने का फैसला किया
  • अमेरिकी दिग्गज को दूसरे दौर में पिरोनकोवा से भिड़ना था
  • 24वें ग्रैंड स्लैम टाइटल के लिए सेरेना का इंतजार और बढ़ा

सेरेना विलियम्स ने चोट के कारण बुधवार को फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया. 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन ने कहा कि उन्होंने थोड़ा सा वॉर्म-अप किया और फिर फैसला किया कि वह खेलना जारी नहीं रख पाएंगी.

Advertisement

39 साल की सेरेना के घुटने के नीचे पैर के पिछले हिस्से से टखने तक जाने वाली मांसपेशियों में चोट लगी है. उन्हें फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में बुल्गारिया की स्वेताना पिरोनकोवा से भिड़ना था.

सेरेना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे चार से छह हफ्तों तक आराम करना होगा और कुछ नहीं करना होगा, कम से कम दो सप्ताह का तो आराम करना होगा.’

सेरेना ने कहा कि अमेरिकी ओपन के बाद उनके टखने को उबरने का समय नहीं मिला. साथ ही उन्होंने कहा कि उनके इस साल और कोई टूर्नामेंट खेलने की संभावना लगभग नहीं है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement