scorecardresearch
 

रियाल मैड्रिड के कोच ने रामोस के ट्रांसफर की खबरों को नकारा

दिग्गज स्पैनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के मैनेजर रफाएल बेनित्ज के मुताबिक टीम के स्टार डिफेंडर सर्जियो रामोस इस सत्र के लिए क्लब के साथ बने रहेंगे. काफी दिनों से ऐसी अटकलें हैं कि रामोस इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का रुख कर सकते हैं.

Advertisement
X
रियाल मैड्रिज के मैनेजर रफाएल बेनित्ज (फाइल फोटो)
रियाल मैड्रिज के मैनेजर रफाएल बेनित्ज (फाइल फोटो)

दिग्गज स्पैनिश फुटबॉल क्लब रियाल मैड्रिड के मैनेजर रफाएल बेनित्ज के मुताबिक टीम के स्टार डिफेंडर सर्जियो रामोस इस सत्र के लिए क्लब के साथ बने रहेंगे. काफी दिनों से ऐसी अटकलें हैं कि रामोस इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड का रुख कर सकते हैं.

Advertisement

काफी दिनों से प्रयासरत है मैनयू
यूनाइटेड ने बीते महीने से इस सम्बंध में प्रयास भी तेज कर दिए हैं, इसके बावजूद बेनित्ज इस सत्र में रामोस के रियाल के साथ बने रहने को लेकर आश्वस्त हैं. बेनित्ज ने एक बयान में कहा, 'मुझे पूरा यकीन है कि रामोस इस सत्र में हमारे साथ बने रहेंगे. मेरे लिए तो 100 फीसदी तय है कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं.'

प्री-सीजन टूर पर है टीम
आपको बता दें कि रियाल अभी प्री-सीजन टूर पर ऑस्ट्रेलिया में है. जहां टीम शुक्रवार को अपने दौरे का आखिरी मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर मैनचेस्टर सिटी के साथ खेलेगी और फिर स्वदेश लौटकर ला-लीगा के नए सत्र की तैयारी में जुट जाएगी.

-इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement