खबरों के मुताबिक ईरान की महिला फुटबाल टीम की कप्तान नीलोफर अर्दलान एशिया कप में हिस्सा नहीं ले पाएंगी क्योंकि घरेलू झगड़े के बाद उनके पति ने उनका पासपोर्ट छीन लिया है.
पति नहीं चाहता कि वो विदेश जाएं
ईरान की समाचार वेबसाइट ‘fararu.com’ के अनुसार 30 साल की मिडफील्डर नीलोफर अब टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले जाएंगी क्योंकि उनका पति नहीं चाहता कि वह विदेश यात्रा करे. ईरान के कानून के अनुसार पति अपनी पत्नी को देश के बाहर यात्रा करने से रोक सकता है.
ईरानी कानून में पति की इच्छा के बिना यात्रा की अनुमति नहीं
मंगलवार को नीलोफर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट में संदेश लिखा कि वह चाहती हैं कि ईरान के कानून को बदला जाए जिससे कि सभी महिलाओं को अपने पति की मर्जी के बिना भी यात्रा करने की स्वीकृति मिले. उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ एक राष्ट्रीय सैनिक हूं जो देश के ध्वज को ऊंचा रखने के लिए संघर्ष करता है.’ नीलोफर ईरान की राष्ट्रीय महिला फुटबाल टीम की कप्तान हैं. महिला एशिया कप मलेशिया में गुरूवार से शुरू होगा.
-इनपुट: IANS