scorecardresearch
 

ताइक्वांडो खिलाड़ी ने लगाया अपने कोच पर यौन शोषण का आरोप

केरल के अलपुझा साई सेंटर में अभी यौन उत्पीड़न से तंग चार खिलाड़ियों के जहर खाने की घटना ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि झारखंड के बोकारो जिले में ताइक्वांडो की एक खिलाड़ी ने अपने कोच पर यौन शोषण का दबाव बनाने का मामला दर्ज कराया है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

केरल के अलपुझा साई सेंटर में अभी यौन उत्पीड़न से तंग चार खिलाड़ियों के जहर खाने की घटना ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि झारखंड के बोकारो जिले में ताइक्वांडो की एक खिलाड़ी ने अपने कोच पर यौन शोषण का दबाव बनाने का मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि खेल के बदले कोच उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता है.

Advertisement

झारखंड ताइक्वांडो की खिलाड़ी माया मोदक ने कोच संजय शर्मा पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए बोकारो के चास थाना मे मामला दर्ज कराया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो के एसपी ने अब जांच के आदेश दे दिए हैं. माया की माने तो कोच हमेशा उसे कॉम्प्रोमाइज करने की बात करता था. साथ ही ये कहता था कि अगर इस क्षेत्र में आगे बढना है तो फिजिकल रिलेशन बनाना जरूरी होता है तभी कोई खिलाड़ी आगे बढ़ता है. इतना ही नहीं कोच माया को अक्सर अकेले में बुलाता था.

कोच द्वारा इस तरह की घटनाओं से तंग आकर उसने खेलना ही छोड़ दिया है. पीड़िता खिलाड़ी का यह भी कहना है कि खेल फेडरेशन में भ्रष्टाचार के मामले तो समय-समय पर सामने आते रहते हैं लेकिन महिला खिलाड़ियों के साथ होने वाले भेदभाव और शोषण के मामले नहीं के बराबर सामने आते हैं, क्योंकि वे डरती हैं कि अगर उन्होंने आवाज उठाई तो उनका करियर बर्बाद हो जाएगा.

Advertisement

आरोपी कोच का कहना है कि ये आरोप निराधार और गलत हैं, हमने कोई शारीरिक संबंध बनाने की बात नहीं कही. ये ताइक्वांडो खेल संघ को हड़पने के लिए हो रहा है और ये काम झारखंड के खेल मंत्री अमर बाउरी के इशारे पर हो रहा है. कोच का कहना है कि माया दूसरा एसोसिएशन खड़ा करना चाह रही है जबकि हमने 22 सालों से इस झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन को सींचा है. झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के नाम का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement