scorecardresearch
 

IPL में फाइनल में पहुंचने के बाद CM से मिले शाहरुख खान, जीत का मनाया जश्न

बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर गए. ममता ने भी उनका स्‍वागत किया और जीत का जश्‍न मनाया.

Advertisement
X
शाहरुख खान और ममता बनर्जी
शाहरुख खान और ममता बनर्जी

बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक शाहरुख खान बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घर गए. ममता ने भी उनका स्‍वागत किया और जीत का जश्‍न मनाया.

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब पर उनकी टीम की जीत के बाद शाहरुख सीधे हरीश चटर्जी स्ट्रीट स्थित ममता के आवास पहुंचे, जहां उनकी झलक पाने को बड़ी तादाद में प्रशंसक मौजूद थे. ममता बनर्जी खुद उनके स्‍वागत के लिए अपने घर से बाहर आईं. शाहरूख ने उनके पैर छुए और करीब 25 मिनट तक उनके घर रहे.

बनर्जी मैच के दौरान ईडन गार्डन भी गईं थीं. बाद में शाहरुख ने कहा, 'मैं कोलकाता का आभारी हूं, जिसने टीम का इतना साथ दिया. इस साल आईपीएल जीतने पर हम जश्न मनाएंगे.

Advertisement
Advertisement