सुपरस्टार शाहरुख खान का कहना है कि उन्होंने पैरा-एथलीटों से जीवन के अधूरेपन को भी साहस और खुशी के साथ जीना सीखा है. उल्लेखनीय है कि शाहरुख पैरा-एशियाई खेलों के लिए जाने वाले पैरा-एथलीटों के लिए आयोजित समारोह में मौजूद थे.
When the king of romance strikes THAT pose for you and with you. It's heartening to see you support para sports and help create awareness, @iamsrk. #AsianParaGames2018 #DeepaInspiring #India #IndiaSports
Video credits: Anupam Gautam pic.twitter.com/LHabeQJXSW
— Deepa Malik (@DeepaAthlete) September 27, 2018
इस समारोह में 190 भारतीय पैरा-एथलीट शामिल थे. इसमें पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट दीपा मलिक और ऊंची कूद पैरा-एथलीट वरुण भाटी भी मौजूद रहे.
स्टार शाहरुख ने समारोह की कुछ तस्वीरें साझा कीं और इसके साथ उन्होंने अपने एक संदेश में कहा, 'मुझे पैरा-एशियाई एथलीटों की टीम से प्रेरित होने का मौका देने के लिए मैं भारतीय पैरालंपिक समिति का शुक्रगुजार हूं. मैंने उनसे साहस और खुशी के साथ जीवन के अधूरेपन को जीना सीखा है. आप सभी को प्यार और शुभकामनाएं.'
Thx to the Paralympic Committee of India & Mr. Rao to allow me to get inspired by the Paralympic Contingent of boys & girls. Learnt the lesson of celebrating incompleteness with grit & courage. Jao & Chak Doh Phatte !! Lov & best wishes to all of u pic.twitter.com/XpfnqVGTud
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 26, 2018
पैरा-एशियाई खेलों का आयोजन इंडोनेशिया में आठ से 16 अक्टूबर तक किया जाएगा. अभिनय की बात की जाए तो शाहरुख अपनी आगानी फिल्म 'जीरो' की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. इसमें अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी मुख्य भूमिका में हैं.