scorecardresearch
 

रात-रातभर जागकर IPL की तैयारी कर रहे हैं शाहरुख खान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए इन दिनों शाहरुख खान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह रात-रातभर जागकर इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए इन दिनों शाहरुख खान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह रात-रातभर जागकर इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. अबु धाबी में इसकी तैयारियों को लेकर शाहरुख लगातार ट्वीट भी कर रहे हैं.

Advertisement

 

कोलकाता नाइट राइर्ड्स के सह-मालिक शाहरुख खान पिछले दो दिनों से सोए तक नहीं हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल 30 अप्रैल को आयोजित होगा. उन्‍होंने इसकी तैयारी की फोटो ट्विटर पर फैन्‍स के साथ शेयर भी की.

 

शाहरुख ने ट्वीट किया, 'चांद ने मेरा मुंबई से लेकर अबु धाबी तक पीछा किया और ऐसे ही इसके स्याह पहलू ने भी. यहां होना और आईपीएल के मेरे सभी साथियों को देखना सुखद है. मुझे बुलावा आया है.' दरअसल, 'बुलावा आया है' इस बार आईपीएल विज्ञापन का टैग लाइन है, जो इन दिनों इससे जुड़े विज्ञापन में सुनने में आ रहा है.

 

उन्‍होंने लिखा, 'सभी योद्धा अबु धाबी में. मैं दो दिन सोया नहीं, लेकिन जानता हूं कि आईपीएल खिलाड़ियों के साथ मजा आएगा, जिससे मुश्किल काम आसान होता है.'

Advertisement
Advertisement