इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए इन दिनों शाहरुख खान कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह रात-रातभर जागकर इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं. अबु धाबी में इसकी तैयारियों को लेकर शाहरुख लगातार ट्वीट भी कर रहे हैं.
Big thanks to Shane Virat & Dhoni for being so sporting on stage. Great sportsman & even greater sporting spirit. Thanks Abu Dhabi & IPL.
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) April 16, 2014
कोलकाता नाइट राइर्ड्स के सह-मालिक शाहरुख खान पिछले दो दिनों से सोए तक नहीं हैं. संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल 30 अप्रैल को आयोजित होगा. उन्होंने इसकी तैयारी की फोटो ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर भी की.
All nighter in Abu Dhabi. Haven’t slept 2 days but I know it will be fun with the IPL players so hard work comes easy pic.twitter.com/3f2h0xnvsD
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) April 15, 2014
शाहरुख ने ट्वीट किया, 'चांद ने मेरा मुंबई से लेकर अबु धाबी तक पीछा किया और ऐसे ही इसके स्याह पहलू ने भी. यहां होना और आईपीएल के मेरे सभी साथियों को देखना सुखद है. मुझे बुलावा आया है.' दरअसल, 'बुलावा आया है' इस बार आईपीएल विज्ञापन का टैग लाइन है, जो इन दिनों इससे जुड़े विज्ञापन में सुनने में आ रहा है.
The full moon has followed me from Mumbai to Abu Dhabi…so has its dark side. Nice to be here & seeing all my IPL buddies. Bulawa aaya hai.
— SHAH RUKH KHAN (@iamsrk) April 14, 2014
उन्होंने लिखा, 'सभी योद्धा अबु धाबी में. मैं दो दिन सोया नहीं, लेकिन जानता हूं कि आईपीएल खिलाड़ियों के साथ मजा आएगा, जिससे मुश्किल काम आसान होता है.'