scorecardresearch
 

FIFA: फिर सच हुई शाहीन की भविष्‍यवाणी, आज पुर्तगाल के करवट बैठा ऊंट

दुबई के रेगिस्‍तान में बैठे ऊंट शाहीन की हर करवट के साथ फीफा वर्ल्‍डकप में भविष्‍यवाणियों का दौर जारी है. रविवार को अर्जेंटीना की जीत के साथ शाहीन की अब तक की सभी चार भविष्‍वाणियां सच हो गई हैं.

Advertisement
X
फुटबॉल वर्ल्‍डकप को लेकर शाहीन की लगातार चौथी भविष्‍यवाणी भी सच निकली
फुटबॉल वर्ल्‍डकप को लेकर शाहीन की लगातार चौथी भविष्‍यवाणी भी सच निकली

दुबई के रेगिस्‍तान में बैठे ऊंट शाहीन की हर करवट के साथ फीफा वर्ल्‍डकप में भविष्‍यवाणियों का दौर जारी है. रविवार को अर्जेंटीना की जीत के साथ शाहीन की अब तक की सभी चार भविष्‍वाणियां सच हो गई हैं. ऐसे में जहां मीडिया जगत से लेकर खेल के मैदान तक हर जगह ऊंट के करवट वाली कहावत सच होती दिखाई दे रही है, वहीं ऑक्‍टोपस पॉल बाबा के बाद शाहीन के रूप में फीफा का नया भविष्‍यवक्‍ता भी मिल गया है.

Advertisement

शाहीन ने रविवार को भविष्‍यवाणी की थी कि अर्जेंटीना बनाम बोसनिया और हर्जेगोविनिया के बीच मैच में अर्जेंटीना की जीत होगी. नतीजा सबके सामने है, अर्जेंटीना ने बोसनिया को 2-1 मात दे दी है. इससे पहले शनिवार रात इटली की जीत और उससे पहले ब्राजील व नीदरलैंड्स की जीत ने भी शाहीन के अंदाज में दम भर दिया है.

आज पुर्तगाल पर है शाहीन का दांव
कुल मिलकार 2010 में ऑक्‍टोपस पॉल बाबा की कमी अब दुबई के इस ऊंट ने पूरी कर दी है. चार भविष्‍यवाणियां और चारों सही. इसी के साथ सोमवार को जर्मनी Vs पुर्तगाल के मैच को लेकर भी शाहीन की भविष्‍वाणी आ चुकी है. शाहीन ने अपने चिरपरिचित अंदाज में दोनों टीम के नाम वाले बोर्ड में से पुर्तगाल के बोर्ड को दांतों तले दबाकर भविष्‍यवाणी कर दी है कि सोमवार को पुर्तगाल की जीत होगी.

Advertisement

बहरहाल, जिस तरह शाहीन की भविष्‍यवाणियां सच हो रही हैं उससे फुटबॉल प्रेमियों को यह यकीन होने लगा है कि पॉल बाबा की तरह शाहीन जल्‍द ही यह भविष्‍यवाणी भी करेगा कि वर्ल्‍ड कप में जीत किस टीम की होगी. लेकिन फिलहाल सभी की निगाहें सोमवार को होने वाले मैच पर है.

तो देखना दिलचस्‍प होगा और आप भी नजर बनाए रखें कि आगे यह 'ऊंट किस करवट बैठता है'.

देखें शाहीन की भविष्‍यवाणी का वीडियो-

Advertisement
Advertisement