scorecardresearch
 

FIFA: गलत साबित हुई शाहीन की 5वीं भविष्‍वाणी, आहत ऊंट ने ब्राजील पर लगाया दांव

फीफा वर्ल्‍ड कप को लेकर लगातार चार सटीक भविष्‍यवाणियों के बाद सोमवार को शाहीन की 5वीं भविष्‍यवाणी गलत साबित हो गई है. जर्मनी से करारी हार के बाद यकीनन पुर्तगाल की टीम और उनके फैंस को बहुत दुख हुआ होगा, लेकिन गम के आंसू से दुबई के रेगिस्‍तान में भी गर्म रेत पर ठंडी बरसात हुई होगी. शाहीन ने मंगलवार के लिए ब्राजील पर दांव लगाया है.

Advertisement
X
शाहीन की लगातार चार भविष्‍यवाणी सच हुई थी
शाहीन की लगातार चार भविष्‍यवाणी सच हुई थी

फीफा वर्ल्‍ड कप को लेकर लगातार चार सटीक भविष्‍यवाणियों के बाद सोमवार को शाहीन की 5वीं भविष्‍यवाणी गलत साबित हो गई है. जर्मनी से करारी हार के बाद यकीनन पुर्तगाल की टीम और उनके फैंस को बहुत दुख हुआ होगा, लेकिन गम के आंसू से दुबई के रेगिस्‍तान में भी गर्म रेत पर ठंडी बरसात हुई होगी. शायद यही कारण है कि मंगलवार को भविष्‍यवाणी करने के दौरान शाहीन के अंदाज में मायूसी थी. शाहीन ने ब्राजील और मेक्सिको के बीच होने वाले मैच के लिए ब्राजील पर दांव लगाया है.

Advertisement

शाहीन का दुखी होना लाजिमी है. सोमवार शाम तक दुबई के रेगिस्‍तान में बैठे इस ऊंट की हर करवट पर दुनियाभर की नजरें थीं. फीफा के दीवाने शाहीन को ऑक्‍टोपस पॉल बाबा का पर्याय मानने लगे थे, लेकिन शाहीन की 5वीं भविष्‍यवाणी गलत साबित होने के साथ लोगों के विश्‍वास में कमी दिखाई देने लगी है. हालांकि शाहीन की नई भविष्‍यवाणी को लेकर सभी की नजरें आज ब्राजील पर होंगी, लेकिन नींद तो शाहीन को भी नहीं आएगी.

गौरतलब है कि शाहीन की पिछली चार भविष्‍यवाणियां बिल्‍कुल सही साबित हुईं. शाहीन ने रविवार को भविष्‍यवाणी की थी कि अर्जेंटीना बनाम बोसनिया और हर्जेगोविनिया के बीच मैच में अर्जेंटीना की जीत होगी. अर्जेंटीना ने बोसनिया को 2-1 मात दी. शनिवार रात इटली की जीत और उससे पहले ब्राजील व नीदरलैंड्स की जीत ने शाहीन के अंदाज में दम भर दिया था.

Advertisement

बदले-बदले से जनाब
मंगलवार को शाहीन की ताजा भविष्‍यवाणी का जो वीडियो सामने आया उसमें भविष्‍यवाणी करने के अंदाज में बेरुखी साफ दिखाई देती है. हालांकि शाहीन ने ब्राजील और मेक्सिको के बीच होने वाले मैच के लिए ब्राजील पर दांव लगाया है, लेकिन ब्राजील के चुनाव में उसने पिछली भविष्‍यवाणियों की तरह उत्‍साह का प्रदर्शन नहीं किया.

जैसा कि अब तक होता आया था, भविष्‍यवाणी के दौरान शाहीन अपनी पसंद की टीम के बोर्ड को दांतों तले दबाकर उसे हवा में उठा लेता था, लेकिन मंगलवार को ब्राजील के बोर्ड को उसने सिर्फ अपने मुंह से धक्‍का देकर गिरा दिया. ऐसे में आशंका जाहिर की जा रही है कि पुर्तगाल की हार का गम शाहीन को सता रहा है!

बहरहाल, उम्‍मीद है कि अगर आज ब्राजील की जीत होती है तो शाहीन का उत्‍साह फिर वापस आएगा. फिलहाल, आप भी नजर बनाए रखें कि आगे यह 'ऊंट किस करवट बैठता है'.

Advertisement
Advertisement