पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड टी20 में और पिछले कुछ दिनों से चल रहे खराब प्रदर्शन के कारण बहुत उथल पुथल मचा है. एक दिन पहले ही कोच वकार युनूस के सार्वजनिक तौर पर टीम के प्रदर्शन के लिए माफी मांगी. अब टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी वर्ल्ड टी20 में टीम की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाने के कारण देशवासियों से माफी मांगी है.
शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर पेज पर वीडियो संदेश में कहा, ‘मेरे बारे में कौन क्या कह रहा है खुदा की कसम मुझे इसकी परवाह नहीं. और आज मैं पूरे अवाम से माफी चाहता हूं कि जो उम्मीदें मुझसे और टीम से थी मैं उस पर खरा नहीं उतर सका.’
अफरीदी की कप्तानी जाना तय
अफरीदी आज दुबई से लाहौर पहुंच रहे हैं. स्वदेश लौटने पर उनकी कप्तान छिनना लगभग तय माना जा रहा है. वह अपने भविष्य पर भी कोई फैसला ले सकते हैं चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ तौर पर कहा है कि टीम में उनकी जगह की कोई गारंटी नहीं है. भारत के साथ मुकाबले में हार के बाद पीसीबी प्रमुख शहरयार खान ने स्वदेश जाकर स्वयं इसकी पुष्टि की थी कि अफरीदी से वर्ल्ड टी20 से पहले ही इस बात को लेकर समझौता हो चुका है.
बल्ले की जगह जुबानी चौके छक्के बरसाते रहे अफरीदी
वर्ल्ड टी20 शुरू होने से पहले ही अफरीदी विवादों से घिर गए थे जब उन्होंने भारत में कहा था कि उन्हें और उनकी टीम को भारत में पाकिस्तान से ज्यादा प्यार मिलता है. पाकिस्तान चार में से तीन ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गया था. अफरीदी ने मोहाली में उनकी टीम का समर्थन करने के लिए कश्मीरियों को धन्यवाद देकर एक और विवाद को जन्म दिया था. बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने यह कहकर इसकी निंदा की थी कि क्रिकेटरों को राजनीतिक बयान देने से बचना चाहिए.
अपने वीडियो संदेश में अफरीदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा देश के लिए जुनून के साथ खेला है. उन्होंने कहा, ‘आज मैं आपको ये बताना चाहूंगा कि मैं जो 20 साल से क्रिकेट खेल रहा हूं. मेरे सीने पर यह स्टार लेकर जब मैदान पर उतरता हूं तो मैं अपने मुल्क के लोगों के जज्बात अपने साथ लेकर उतरता हूं. ये जो टीम थी ये 11 लोगों की टीम नहीं थी. ये टीम पूरे मुल्क की टीम थी.’ अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट खेलकर 1716 रन बनाए और 48 विकेट लिए. उन्होंने 2010 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. वहीं 398 वनडे में उन्होंने 8064 रन बनाए और 395 विकेट लिए जबकि 98 टी20 मैचों में 1405 रन बनाकर 97 विकेट लिए.
देखें अफरीदी ने अपने ट्विटर पोस्ट में क्या कहा.
I have always been playing cricket for the nation and not for my self.pakistan zindabad👍🏻
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) March 29, 2016
https://t.co/2BnFEt3kkF