scorecardresearch
 

... तो आफरीदी का ये 'इरादा', बोले- एक दिन PCB को जरूर चलाऊंगा

शाहिद आफरीदी का कहना है कि क्रिकेट प्रशासन में आने से उन्हें कोई गुरेज नहीं हैं और भविष्य में वह इसमें हाथ आजमा सकते हैं, लेकिन अभी उनका लक्ष्य यह नहीं है.

Advertisement
X
©Pakistan Super League
©Pakistan Super League
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 'भविष्य में क्रिकेट प्रशासन में आ सकता हूं, लेकिन अभी नहीं'
  • आफरीदी ने कहा- पाकिस्तानी क्रिकेट को शिखर पर देखना चाहेंगे
  • हटाए गए टेस्ट कप्तान अजहर अली के प्रति सहानुभूति दिखाई

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी का कहना है कि क्रिकेट प्रशासन में आने से उन्हें कोई गुरेज नहीं हैं और भविष्य में वह इसमें हाथ आजमा सकते हैं, लेकिन अभी उनका लक्ष्य यह नहीं है.

Advertisement

40 साल के आफरीदी ने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट को शिखर पर देखना चाहेंगे और इसके लिए वह प्रशासक की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं, लेकिन अभी नहीं.

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पीटीआई से कहा, ‘मैंने इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से जुड़ने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन हां, क्यों नहीं? ’

लंका प्रीमियर लीग की ओर से कराए गए इंटरव्यू में आफरीदी ने कहा, ‘किसी दिन मैं पाकिस्तान क्रिकेट में अहम भूमिका निभाना चाहूंगा और खेल को कुछ वापस करना चाहूंगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट को सभी प्रारूपों में विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर देखने के लिए कुछ भी करूंगा.’

पाकिस्तानी क्रिकेट के बारे में बात करते हुए आफरीदी ने बर्खास्त किए गए टेस्ट कप्तान अजहर अली के प्रति सहानुभूति दिखाई और उनका कहना है कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हारने के बाद ऐसा होना ही था.

Advertisement

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘मैं अजहर के प्रति ज्यादा कठोर नहीं होना चाहता क्योंकि उसने अपनी कप्तानी में एक विरासत बनाने की कोशिश की.’

 देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ उनके शतक तथा श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों के खिलाफ जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार और फिर इंग्लैंड से मिली हार प्रबंधन को अच्छी नहीं लगी.’

बाबर आजम को टेस्ट कप्तानी दिए जाने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘बाबर का टी20 की कप्तान का रिकॉर्ड भी काफी अच्छा है, इसलिए उन्हें एक मौका दिया गया हैं और देखते हैं कि वह दबाव से निपटने में सक्षम होता हैं या नहीं.’
 

Advertisement
Advertisement