scorecardresearch
 

शाहिद आफरीदी ने 7 विकेट लिए और फिफ्टी मारी. इसके दम पर पाक ने वेस्टइंडीज को पटकी मारी

लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने शानदार वापसी की है. उन्होंने पाकिस्तान की ओर से वन डे क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने महज 12 रन देकर 7 विकेट झटके.

Advertisement
X
शाहिद अफरीदी
शाहिद अफरीदी

महेंद्र सिंह धोनी के आज की तारीख में सबसे बड़े फैन पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले में मैच में धोनी की तरह ताबड़तोड़ फिफ्टी मारी और उससे पहले 7 विकेट भी झटके. ये किसी भी वनडे मैच में पाकिस्तानी बॉलर का अब तक सा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आफरीदी ने अपनी गेंदबाजी में महज 12 रन दिए. बैटिंग के दौरान उन्होंने पांच छक्कों और छह चौकों के जरिए 55 गेंदों पर 76 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली. उनके हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान ने सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज को 126 रनों से हरा दिया.

Advertisement

अफरीदी ने कप्तान मिसबाह उल हक (52) के साथ छठे विकेट के लिये 120 रन जोड़े और स्कोर को 224 रनों तक पहुंचाया. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 98 रन पर ढेर हो गई.

गौरतल है कि अब तक फॉर्म से बाहर चल रहे अफरीदी को चैंपियंस ट्रॉफी में भी नहीं खिलाया गया था.उसके बाद से उनके क्रिकेट करियर के खत्म होने की भी अटकलें लग रही थीं. मगर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक के रेकॉर्डधारी अफरीदी ने साबित कर दिया कि अभी उनमें बहुत क्रिकेट बाकी है.

Advertisement
Advertisement