पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी अपनी उम्र को लेकर विवादों में रहते हैं. 1 मार्च को वह अपना जन्मदिन मनाते हैं, जिसके चलते एक बार फिर उनकी उम्र को लेकर सोशल मीडिया में बहस छिड़ी हुई है.
सोमवार को आफरीदी ने ट्वीट कर प्रशंसकों और शुभचिंतकों को उनके जन्मदिन पर संदेशों के लिए धन्यवाद दिया. आफरीदी ने साथ ही लिखा कि वह सोमवार को 44 साल के हो गए, जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अनुसार आफरीदी का जन्म 1 मार्च 1980 को हुआ था, अर्थात उनकी उम्र 41 साल है.
पाकिस्तान के पत्रकार ने उनके जन्मदिन पर लिखा, 'शाहिद अफरीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. रिकॉर्ड में उनकी उम्र 41 है, ऑटोबायोग्राफी 46 कहती है, और अब हमारे पास 44 है!'
एक फैन ने लिखा, 'कितने साल 44 रहोगे आप? खैर, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं.'
Kitne saal 44 rahoge aap? Anyway, wish you a very Happy birthday!!!
— Abhik Mukherjee (@abhiksitar) February 28, 2021
एक और फैन ने लिखा, 'आपने 1996 में 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था. इसका मतलब आप 25 साल में 28 साल बढ़ गए.'
So you made debut at 16 in 1996.
— AJ (@DarrKeAage) March 1, 2021
And since then you have grown 28 years older in last 25 years?? https://t.co/QwvMZ568XW
2019 में अफरीदी ने खुलासा किया था कि 1996 में नैरोबी में श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड 37 गेंदों में शतक जड़ने के समय वह 16 साल के नहीं थे. आफरीदी ने आत्मकथा ‘गेम चेंजर’ में लिखा, ‘मैं सिर्फ उन्नीस का था, जैसा कि वे दावा करते हैं कि मैं सोलह साल का था. मैं 1975 में पैदा हुआ था. हां, अधिकारियों ने मेरी उम्र गलत लिखी.
Acha Kia age bta dee warna hum abhi bhi 25 ka samajh rahay thay https://t.co/Erliw2M7s7
— Cookie | LQ (@cookiexcremee) February 28, 2021
वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम उम्र में शतक-
1. शाहिद आफरीदी (पाक)- 16 साल 217 दिन, 1996
2. उस्मान गनी (अफगानिस्तान)- 17 साल 242 दिन, 2014
3. इमरान नजीर (पाक)- 18 साल 121 दिन, 2000
4. सलीम इलाही (पाक)- 18 साल 312 दिन, 1995
5. तमीम इकबाल (बांग्लादेश)- 19 साल 2 दिन, 2008