इस साल आईपीएल का कोई भव्य उद्घाटन समारोह नहीं होगा. मगर एक ऑफीशियल डिनर के लिए सितारों के ठुमकों का इंतजाम होने को है. खबर है कि लीग की शुरुआत के दिन होने वाले डिनर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित अपने लोकप्रिय गानों पर परफॉर्म कर सकते हैं.
मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबुधाबी में शुरुआती मैच से एक दिन पहले 15 अप्रैल को एमिरेट्स पैलेस में डिनर का प्लान बना है. गल्फ न्यूज के मुताबिक इसमें शाहरुख, माधुरी के अलावा दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं.
सूत्रों ने गल्फ न्यूज को बताया, शाहरुख मेहमानों से बात करेंगे और उन्हें गीत और नृत्य के लिए मंच पर बुला सकते हैं. माधुरी ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है. भारत में आम चुनावों के कारण आईपीएल का पहला चरण संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.