scorecardresearch
 

आईपीएल डिनर में ठुमके लगाएंगे शाहरुख, माधुरी और दीपिका

इस साल आईपीएल का कोई भव्य उद्घाटन समारोह नहीं होगा. मगर एक ऑफीशियल डिनर के लिए सितारों के ठुमकों का इंतजाम होने को है. खबर है कि लीग की शुरुआत के दिन होने वाले डिनर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित अपने लोकप्रिय गानों पर परफॉर्म कर सकते हैं.

Advertisement
X

इस साल आईपीएल का कोई भव्य उद्घाटन समारोह नहीं होगा. मगर एक ऑफीशियल डिनर के लिए सितारों के ठुमकों का इंतजाम होने को है. खबर है कि लीग की शुरुआत के दिन होने वाले डिनर में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और माधुरी दीक्षित अपने लोकप्रिय गानों पर परफॉर्म कर सकते हैं.

Advertisement

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अबुधाबी में शुरुआती मैच से एक दिन पहले 15 अप्रैल को एमिरेट्स पैलेस में डिनर का प्लान बना है. गल्फ न्यूज के मुताबिक इसमें शाहरुख, माधुरी के अलावा दीपिका पादुकोण भी नजर आ सकती हैं.

सूत्रों ने गल्फ न्यूज को बताया, शाहरुख मेहमानों से बात करेंगे और उन्हें गीत और नृत्य के लिए मंच पर बुला सकते हैं. माधुरी ने अपनी उपस्थिति की पुष्टि कर दी है. भारत में आम चुनावों के कारण आईपीएल का पहला चरण संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement