scorecardresearch
 

अबू धाबी में शाहरुख ने मजाक में रचा विराट का स्‍वयंवर, विराट ने अनुष्‍का को चुना

अबू धाबी में टी20 लीग के ओपनिंग में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विराट कोहली डिनर के लिए अमीरात पैलेस पहुंचे थे. वहीं, शाहरुख ने मौका देख विराट कोहली का स्‍वयंवर रच डाला.

Advertisement
X
शाहरुख खान और विराट कोहली
शाहरुख खान और विराट कोहली

अनुष्‍का शर्मा क्रिकेटर विराट कोहली की दुल्‍हन बनीं! अरे, चौंकिए मत...दरअसल, शाहरुख खान ने अबू धाबी में विराट कोहली का स्‍वयंवर रच डाला. विराट भी इस हसीन मौके को गंवाना नहीं चाहते थे और उन्‍होंने भी दुल्‍हन के रूप में अनुष्‍का शर्मा को चुना.

Advertisement


अबू धाबी में टी20 लीग के ओपनिंग में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विराट कोहली डिनर के लिए अमीरात पैलेस पहुंचे थे. वहीं, शाहरुख ने मौका देख विराट कोहली का स्‍वयंवर रच डाला.

शाहरुख ने वहां कई लड़कियों की तस्‍वीरें रखी थीं, जिसमें एक तस्‍वीर अनुष्‍का की भी थी. इसके बाद उन्‍होंने विराट को उनकी दुल्‍हन चुनने के लिए कहा. विराट ने भी मौके का पूरा फायदा उठाया और दुनिया के सामने अनुष्‍का की तस्‍वीर को चुनकर अपना प्‍यार जाहिर कर दिया. देखा जाए तो यह पहला मौका था, जब विराट ने मजाक में ही सही, लेकिन लोगों के सामने अपने रिश्‍ते ही बात स्‍वीकार की. यूं तो दोनों ही इन सवालों से बचते हैं पर छुप-छुपकर डेट करते हैं.


इसके पहले भी बार दोनों को कई बार साथ-साथ देखा गया है. कुछ दिन पहले भी विराट अनुष्‍का से मिलने श्रीलंका पहुंचे थे, जहां वह 'बॉम्‍बे वेल्‍वेट' की शूटिंग कर रही थीं.

Advertisement
Advertisement