कोलकाता नाइटराइडर्स के मैच के दौरान शाहरुख खान की मौजूदगी टीम के लिए बहुत अहम होती है. कोलकाता नाइटराइडर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेंकी मैसूर ने सोमवार को कहा कि यह बालीवुड स्टार भले ही शारीरिक रूप से स्टेडियम में नहीं हो लेकिन उनकी दुआयें हमेशा साथ रहेंगी.
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने साफ किया है कि शाहरूख खान को वानखेड़े स्टेडियम में उनकी टीम के आईपीएल मैच के लिये प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. वेंकी से यह पूछने पर कि शाहरूख की अनुपस्थिति से टीम के मनोबल पर क्या असर पड़ेगा तो वेंकी का जवाब था, 'वह शारीरिक रूप से नहीं बल्कि भावनात्मक रूप से स्टेडियम में होंगे.' वेंकी ने कहा, 'इसलिये वह भले ही हमारे साथ नहीं होंगे लेकिन उनकी दुआयें हमारे साथ होंगी. उनका हमारे साथ प्रोत्साहन देना हमेशा ही अच्छा रहता है लेकिन अन्य प्रतिबद्धतायें भी हैं.'
शाहरूख पर पिछले साल 18 मई को वानखेड़े स्टेडियम समेत एमसीए परिसर में प्रवेश करने के लिये पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया था. केकेआर की मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद उनकी एमसीए के सुरक्षा स्टाफ और अधिकारियों से झड़प हो गयी थी. हालांकि शाहरूख ने इस बात से इंकार किया था कि उन्होंने गलत व्यवहार किया था और कहा था कि सुरक्षा स्टाफ ने उनके बच्चों के साथ हाथापायी के बाद ही उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी थी.