scorecardresearch
 

शाकिब अल हसन ने दी धमकी, छोड़ सकता हूं इंटरनेशनल क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और आईपीएल-7 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की छोड़ने की धमकी दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी और आईपीएल-7 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेल चुके शाकिब अल हसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की छोड़ने की धमकी दी है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement

क्रिकइंफो ने हसन के हवाले से कहा है कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में हिस्सा लेने के लिए जा रहे शाकिब को कोच चंडिका हाथुरूशिंघा ने बांग्लादेश में 01 अगस्त से शुरू हो रहे प्रैक्टिस सेशन में भाग लेने के लिए उनको तत्काल स्वदेश लौटने के लिए कहा तो शाकिब ने इसकी धमकी दी.

शाकिब ने कोच को भेजे मेसेज में लिखा है कि वह बांग्लादेश के लिए टेस्ट और वनडे खेलना छोड़ सकते हैं. इस घटना के बाद शाकिब को तुरंत स्वदेश लौट आने को कहा गया है. शाकिब उस समय कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में भाग लेने के लिए बारबाडोस जा रहे थे. सीपीएल 11 जुलाई से 16 अगस्त तक खेला जाना है.

यह पहली बार नहीं है जब बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने नाराजगी जताई है. पिछले साल आईपीएल के दौरान भी इस तरह का विवाद सामने आया था. शाकिब की इस चेतावनी पर बीसीबी अध्यक्ष हसन ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.

Advertisement

हसन ने कहा, 'शाकिब को अब सीपीएल के लिए बोर्ड की ओर से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) दिए जाने की संभावना बेहद कम है. उन्होंने अनुशासन तोड़ा है. हम इस मामले में काफी कड़े हैं. उनको एनओसी दिए जाने पर कोई फैसला अब 07 जुलाई की बैठक में लिया जाएगा.'

गौरतलब है कि शाकिब पहले भी कई विवादों में रहे हैं. इसी साल श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान टीवी कैमरे पर अश्लील इशारा करने के कारण उन्हें तीन मैचों का प्रतिबंध झेलना पड़ा था. पिछले महीने खत्म हुई भारत-बांग्लादेश सीरीज के पहले मैच के दौरान एक दर्शक से उनकी कथित वाद-विवाद की जांच भी बीसीबी कर रहा है.

Advertisement
Advertisement