scorecardresearch
 

शेन वार्न और सैमुअल्स के बीच हाथापाई

ऑस्ट्रेलियाई स्टार शेन वार्न और वेस्टइंडीज के मलरेन सैमुअल्स के बीच टी20 क्रिकेट मैच के दौरान हाथापाई हो गई.

Advertisement
X

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई स्टार शेन वार्न और वेस्टइंडीज के मलरेन सैमुअल्स के बीच टी20 क्रिकेट मैच के दौरान हाथापाई हो गई.

बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान वार्न इस बात पर नाराज हो गए कि सैमुअल्स ने डेविड हसी को उस समय धक्का दिया जब वह दूसरा रन दौड रहे थे. जब सैमुअल्स बल्लेबाजी के लिये आये तो वार्न ने उन्हें गाली दी.

अगले ओवर में वार्न ने सैमुअल्स की छाती पर गेंद दे मारी जबकि सैमुअल्स ने वार्न की तरफ बल्ला फेंक दिया. बाद में अंपायरों ने दोनों को अलग किया.

टीवी कवरेज में टिप्पणी के लिये मैदान पर माइक पहनकर खेल रहे वार्न ने कहा, जब कोई आप पर बल्ला फेंक दे तो आप क्या करोगे.’ बाद में लसिथ मलिंगा की गेंद आंख पर लगने के कारण सैमुअल्स रिटायर्ड हर्ट हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा.

Advertisement
Advertisement