scorecardresearch
 

हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम से वार्न ने की गुफ्तगू

भारत के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का उत्साह बढ़ाया है. मंगलवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क, कोच मिकी आर्थर, फील्डिंग कोच, स्टीव रिक्सन, स्पिनर नाथन लियोन और जेवियर डोर्थी से काफी लंबी बातचीत की.

Advertisement
X
शेन वार्न
शेन वार्न

भारत के हाथों पहले टेस्ट में मिली हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर शेन वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का उत्साह बढ़ाया है. मंगलवार को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क, कोच मिकी आर्थर, फील्डिंग कोच, स्टीव रिक्सन, स्पिनर नाथन लियोन और जेवियर डोर्थी से काफी लंबी बातचीत की.

Advertisement

हालांकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को प्रभावित करने वाले मुद्दों को दुरुस्त करने के लिए दो हिस्सों का घोषणा-पत्र जारी करने वाले वार्न के लिए खिलाड़ियों से बात करना कोई नई बात नहीं हैं. पिछले महीने वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड 'क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए)' पर तीखा हमला करते हुए इसके कुछ अधिकारियों को कठपुतली करार दिया था. इसमें उच्च प्रदर्शन प्रबंधक पैट हावर्ड और प्रमुख चयनकर्ता जॉन इनवेरिटी का नाम भी शामिल था.

आस्ट्रेलिया के एक समाचार पत्र 'हेराल्ड सन' की रिपोर्ट के अनुसार, कमेंट्री पेनल में शामिल वार्न ने मैदान में जाकर कोचों और क्लार्क से 20 मिनट तक बात की. इस बातचीत के सबंध में उम्मीद यह जताई जा रही है कि इस दौरान लियोन और डोर्थी को शनिवार को हैदराबाद में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में स्पिन के मसले पर रणनीति बनाने को एजेंडे में शामिल करने पर बात हुई.

Advertisement

जब क्लार्क ने किया मजाक
इस दौरान वार्न ने क्या बातचीत की, इसका खुलासा नहीं किया, जबकि क्लार्क ने कहा कि हम सीरीज में वापसी करेंगे. मजाकिया लहजे में क्लार्क ने कहा कि चयनकर्ता हालांकि शेन वार्न को टीम में शामिल कर सकते हैं.

क्लार्क ने चुटकी लेते हुए कहा, 'वार्न शहर में हैं. देखना होगा कि वे मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे या नहीं. मुझे नहीं लगता है कि अधिक चीजों के बारे में बात करनी चाहिए. हमारे पास टीम में पहले से ही 17 खिलाड़ी हैं. हमारी टीम काफी प्रतिभाशाली है. हमें हमारी टीम की प्रतिभा का अधिक से अधिक प्रयोग करना होगा'.

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास काफी अच्छे खिलाड़ी हैं. हमें ज्यादा से ज्यादा बेहतरीन प्रदर्शन करना है. अभी हमारे पास डोर्थी और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में दो विकल्प मौजूद हैं. पिच को देखने के बाद ही हम कोई निर्णय लेंगे'.

डोर्थी के हैदराबाद टेस्ट में खेलने के बारे में क्लार्क ने कहा, 'अभी मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता हूं. मुझे पहले हैदराबाद की परिस्थितियों का जायजा लेना है. पिच किस तरह की होगी इसको देखने के बाद चयनकर्ता तय करेंगे कि किस को खिलाना है किस को नहीं'. पहले टेस्ट में ऑस्टेलियाई टीम में केवल एक ही स्पिनर लियोन शामिल थे.

Advertisement
Advertisement