फिरकी के जादूगर ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वार्न अपनी लव लाइफ को लेकर फिर सुर्खियों में हैं. ब्रिटिश एक्ट्रेस लिज हर्ले से अलग होने के बाद अब लॉन्जरी ब्रा टायकून मिशेल मोन के साथ उनके अफेयर की खबरें आ रही हैं.
खबर है कि लिज हर्ले के साथ वेलेंटाइन डे वीकेंड मनाने के बाद शेन वार्न ने चार घंटे करोड़पति बिजनेस वूमेन मिशेल मोन के साथ होटल के एक कमरे में बिताए थे.
खबर के मुताबिक 44 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर 16 फरवरी को मिशेल मोन से उनके स्यूट में मिले थे जो कि लंदन के डोर्चेस्टर होटल में है. जबकि इससे दो दिन पहले ही महिलाओं के साथ अपने अफेयर को लेकर बदनाम वार्ने अपनी पूर्व पार्टनर लिज हर्ले से मिलने यूके गए थे. वह उनसे हेयरफोर्ड शायर में स्थित आलीशान घर में मिले थे जो कि उन दोनों ने 6 बिलियन पाउंड (करीब 62 करोड़ रुपये) में खरीदा था.
लंदन जाने से पहले वार्न और हर्ले ने यहां रात एक साथ बिताई थी. दूसरी रात भी दोनों एक साथ थे. ऐसा माना जा रहा था दोनों के रिश्तों में आई कड़वाहट और गिले-शिकवे दूर हो गए हैं. और दोनों फिर से एक होने के लिए तैयार हैं.
लेकिन बताया जा रहा है कि अगले ही दिन यानी 16 फरवरी को वह लंच टाइम पर 42 वर्षीय मोन के साथ शानदार आठ मंजिला सुइट में दिखे. वह मोन के लिए शैंपेन और गुलाब भी लेकर गए थे.
इसके बाद ये दोनों चार घंटे बाद दिखे. पिछले साल जनवरी में तलाक ले चुकी मोन अगले दिन स्कॉटलैंड चली गईं जबकि वार्ने एक पोकर टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए लॉस वेगास के लिए निकल पड़े.
हालांकि शेन वार्न ने इन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'मैंने अभी अपने बारे में कुछ हास्यास्पद रिपोर्टिंग की खबरें पढ़ीं. ये सब बकवास है!'
वैसे शेन वार्न पहले खिलाड़ी नहीं है जिनका नाम करोड़पति मॉडल और ब्रा टायकून मिशन मोन से जुड़ा है. इससे पहले मोन का नाम फुटबॉल खिलाड़ी रोबी सेवेज से भी जुड़ा था. सेवेज एक बार मोन के घर में रहते हुए दिखे थे. तब दोनों ने कहा था कि वो बस दोस्त हैं.