ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वार्न ने मेलबर्न के अपने महलनुमा घर को 150 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 85 करोड़ रुपये) में बेच दिया है और अटकलें लगायी जा रही है कि वह ब्रिटेन में बसने जा रहे हैं.
सिडनी मार्निंग हेरल्ड की रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश अभिनेत्री और अपनी महिला मित्र लिज हर्ले के साथ समय बिताने के लिये वार्न पिछले एक साल से अपने इस घर को बेचना चाहते थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि वार्न ने पांच बेडरूम वाले इस घर की कीमत 150 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर रखी थी और यह दो सप्ताह के अंदर बिक गया.
एजेंट जोनाथन डिक्सन ने भी बिक्री की पुष्टि की है लेकिन उन्होंने कीमत का खुलासा नहीं किया. वार्न ने 2009 में लगभग 85 लाख ऑस्ट्रेलियाई डालर में अपने परिवार पत्नी सिमोन और तीन बच्चों के लिये यह घर खरीदा था. वार्न और सिमोन का 2010 में तलाक हो गया था.