एशेज और उसके बाद वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड का कोच ऐसा दिग्गज खिलाड़ी बन सकता है जिसकी वजह से कंगारुओं ने कई बार अंगरेजी टीम को धूल चटाई है. दिग्गज शेन वॉर्न आने वाले समय में इंग्लैंड की टीम को क्रिकेट के गुर सिखाते हुए नजर आ सकते हैं.
अपने करियर के दौरान कई बार इंग्लैंड की हार का सबब रहे वार्न ने सोमवार को कहा कि वह इंग्लैंड का अगला कोच बनने के बारे में सोच सकते हैं. सिडनी में आखिरी टी-20 मैच हारकर इंग्लैंड टीम तड़के स्वदेश लौट गई.
वार्न ने उन लोगों को ट्विटर पर जवाब दिया जो उन्हें इंग्लैंड का अगला कोच बनने की सलाह दे रहे हैं. वार्न ने ट्विटर पर लिखा, 'अपने सभी इंग्लिश समर्थकों को मैं कहना चाहता हूं कि मुझे खुशी है कि आप चाहते हो कि मैं इंग्लैंड का कोच बनूं. मैं इतना ही कहूंगा कि मैं इसके बारे में सोचूंगा.'
वार्न को जनवरी के आखिर में ही बांग्लादेश में मार्च में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्पिन सलाहकार बनाया गया है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया उनकी प्राथमिकता है. वार्न ने कहा, 'इंग्लैंड का कोच बनने की पेशकश ने लोगों में दिलचस्पी पैदा कर दी है. लेकिन मेरी प्राथमिकता हमेशा ऑस्ट्रेलिया है.' एशेज दौरे पर करारी हार के बाद एंडी फ्लावर ने इंग्लैंड के कोच का पद छोड़ दिया है.