scorecardresearch
 

IPL-6: राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे शेन वाटसन

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाटसन राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करेंगे. वाटसन आईपीएल के पहले सीजन से राजस्थान से जुड़े रहे हैं. उन्होंने अब आईपीएल में खेले कुल 61 मैचों में 54 विकेट लिए हैं और 1887 रन बनाए हैं.

Advertisement
X
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाटसन
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाटसन

इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वाटसन राजस्थान रॉयल्स की अगुवाई करेंगे. वाटसन आईपीएल के पहले सीजन से राजस्थान से जुड़े रहे हैं. उन्होंने अब आईपीएल में खेले कुल 61 मैचों में 54 विकेट लिए हैं और 1887 रन बनाए हैं.

Advertisement

इसकी घोषणा राजस्थान रॉयल्स टीम मैनेजमेंट ने की. वहीं, राहुल द्रविड़ टीम के साथ मेंटर के तौर पर जुड़े रहेंगे. गौरतलब है कि आईपीएल के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स को विजेता बनाने में शेन वाटसन ने अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने खेल के हर विभाग में अपना दम दिखाया जिसके बूते वे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बनें. राहुल द्रविड़ ने 2013 में ही क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया. उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम 2013 के टी20 चैंपियंस लीग के फाइनल तक पहुंची.

नई जिम्मेदारी पर शेन वाटसन ने कहा, 'ये मेरा लिए गर्व की बात है. राजस्थान रॉयल्स बेहतरीन टीम है जिसने मुझे कई अनोखे मौके दिए. शेन वार्न और राहुल द्रविड़ ने कप्तान के तौर पर हमेशा मुझपर भरोसा दिखाया जिसकी बदौलत आज मैं बेहतर खिलाड़ी हूं. उम्मीद करता हूं कि मैं फ्रेंचाइजी के भरोसे पर खरा उतरूंगा और हमारी टीम बेहतरीन क्रिकेट खेलेगी.'

Advertisement

राजस्थान के पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने कहा, 'शेन वाटसन को कप्तान बनाए जाने पर बधाई देता हूं. वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर तो हैं ही, साथ ही उनमें बेहतरीन कप्तान के गुण भी हैं. वाटसन पहले सीजन से टीम के साथ जुड़े रहे हैं इसलिए खिलाड़ियों और टीम स्टाफ के साथ उनका तालमेल भी अच्छा है.'

Advertisement
Advertisement