scorecardresearch
 

फेडरर ने नडाल को हरा दूसरी बार जीता शंघाई मास्टर्स का खिताब

वर्ल्ड नंबर-2 रोजर फेडरर ने इस साल छठे खिताब पर कब्जा किया. 2017 में फेडरर ने अब तक 44 मुकाबले जीते हैं, जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

Advertisement
X
रोजर फेडरर
रोजर फेडरर

Advertisement

36 साल के स्विस स्टार रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को एक घंटे 12 मिनट में आसानी से 6-4, 6-3 से मात दी. इसके साथ ही फेडरर ने 2014 के बाद शंघाई में चैंपियन बनने में कामयाब रहे. जबकि नडाल अब तक यहां खिताब हासिल नहीं कर पाए हैं. वर्ल्ड नंबर-2 रोजर फेडरर ने इस साल छठे खिताब पर कब्जा किया. 2017 में फेडरर ने अब तक 44 मुकाबले जीते हैं, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.नडाल का इस साल सीजन रिकॉर्ड 65–10 है.

आंकड़ों में फेडरर का करियर

Advertisement

19 ग्रैंड स्लैम विजेता

95 टूर टाइटल्स पर कब्जा

1 डेविस कप में जीत

1124 मैच जीते

दोनों की प्रतिद्वंद्विता की बात करें, तो नडाल और फेडर में अब तक 38 मुकाबले हो चुके हैं. जिनमें से फेडरर ने 15वीं बार नडाल को हराया. हालांकि नडाल 23 बार फेडरर को पराजित करने में कामयाब रहे हैं. फेडरर-नडाल किसी टूर्नामेंट के फाइनल में 24 वीं बार भिड़े. जिनमें से 14 बार नडाल ने खिताब जीता है, जबकि फेडरर की यह 10वीं जीत है.

इससे पहले 31 साल के नडाल को फेडरर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और मियामी ओपन के फाइनल में मात दी थी.

फेडरर के 2017 के खिताब

1. ऑस्ट्रेलियाई ओपन: नडाल को 6–4, 3–6, 6–1, 3–6, 6–3 से हराया

2. इंडियन वेल्स मास्टर्स: स्टैन वावरिंका को 6–4, 7–5 से हराया

3. मियामी ओपन: नडाल को 6–3, 6–4 से हराया

4. हाले ओपन : एलेक्जेंडर जेवरेव को 6–1, 6–3 से हराया

5. विंबलडन : मारिन सिलिक को 6–3, 6–1, 6–4 से हराया

6. शंघाई मास्टर्स : नडाल को 6-4, 6-3 से हराया

फेडरर 15- नडाल 23: फेडरर किस साल नडाल पर रहे भारी

2004: 0-1, 2005: 1-1, 2006: 2-4, 2007: 3-2, 2008: 0-4, 2009: 1-1, 2010:1-1, 2011:1-3, 2012: 1-1, 2013: 0-4, 2014: 0-1, 2015: 1-0, 2017: 4-0

Advertisement

Advertisement
Advertisement