36 साल के स्विस स्टार रोजर फेडरर ने शंघाई मास्टर्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल में उन्होंने वर्ल्ड नंबर-1 स्पेन के दिग्गज राफेल नडाल को एक घंटे 12 मिनट में आसानी से 6-4, 6-3 से मात दी. इसके साथ ही फेडरर ने 2014 के बाद शंघाई में चैंपियन बनने में कामयाब रहे. जबकि नडाल अब तक यहां खिताब हासिल नहीं कर पाए हैं. वर्ल्ड नंबर-2 रोजर फेडरर ने इस साल छठे खिताब पर कब्जा किया. 2017 में फेडरर ने अब तक 44 मुकाबले जीते हैं, जबकि 4 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.नडाल का इस साल सीजन रिकॉर्ड 65–10 है.
My man.
The GOAT.
19 Grand Slams.
95 Tour Titles.
1 Davis Cup.
1124 Match Wins.
Roger Federer is eternal.
The Greatest of All Time. pic.twitter.com/5lYbeHTKHC
— Adam Joseph (@AdamJosephSport) October 15, 2017
आंकड़ों में फेडरर का करियर
19 ग्रैंड स्लैम विजेता
95 टूर टाइटल्स पर कब्जा
1 डेविस कप में जीत
1124 मैच जीते
दोनों की प्रतिद्वंद्विता की बात करें, तो नडाल और फेडर में अब तक 38 मुकाबले हो चुके हैं. जिनमें से फेडरर ने 15वीं बार नडाल को हराया. हालांकि नडाल 23 बार फेडरर को पराजित करने में कामयाब रहे हैं. फेडरर-नडाल किसी टूर्नामेंट के फाइनल में 24 वीं बार भिड़े. जिनमें से 14 बार नडाल ने खिताब जीता है, जबकि फेडरर की यह 10वीं जीत है.
इससे पहले 31 साल के नडाल को फेडरर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन और मियामी ओपन के फाइनल में मात दी थी.
1. ऑस्ट्रेलियाई ओपन: नडाल को 6–4, 3–6, 6–1, 3–6, 6–3 से हराया
2. इंडियन वेल्स मास्टर्स: स्टैन वावरिंका को 6–4, 7–5 से हराया
3. मियामी ओपन: नडाल को 6–3, 6–4 से हराया
4. हाले ओपन : एलेक्जेंडर जेवरेव को 6–1, 6–3 से हराया
5. विंबलडन : मारिन सिलिक को 6–3, 6–1, 6–4 से हराया
6. शंघाई मास्टर्स : नडाल को 6-4, 6-3 से हराया
फेडरर 15- नडाल 23: फेडरर किस साल नडाल पर रहे भारी
2004: 0-1, 2005: 1-1, 2006: 2-4, 2007: 3-2, 2008: 0-4, 2009: 1-1, 2010:1-1, 2011:1-3, 2012: 1-1, 2013: 0-4, 2014: 0-1, 2015: 1-0, 2017: 4-0
Can We Share the Trophy? #Fedal @SH_RolexMasters pic.twitter.com/NShcutmvXZ
— Roger Federer Fans (@Federer_Swiss) October 14, 2017