scorecardresearch
 

ललित मोदी का हमेशा विरोध करूंगा: शशांक मनोहर

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने शनिवार को आरोप लगाया कि एन. श्रीनिवासन तीसरी बार अध्यक्ष बनने के लिए बोर्ड के सविंधान में हुए बदलाव का फायदा उठा रहे हैं. साथ ही, मनोहर ने ललित मोदी का भी विरोध जताते हुए कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष के बोर्ड में वापसी के हमेशा खिलाफ रहेंगे.

Advertisement
X
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर ने शनिवार को आरोप लगाया कि एन. श्रीनिवासन तीसरी बार अध्यक्ष बनने के लिए बोर्ड के सविंधान में हुए बदलाव का फायदा उठा रहे हैं. साथ ही, मनोहर ने ललित मोदी का भी विरोध जताते हुए कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष के बोर्ड में वापसी के हमेशा खिलाफ रहेंगे.

Advertisement

यहीं नहीं, मनोहर ने बीसीसीआई चुनाव दोबारा लड़ने की संभावना से भी इनकार किया. मनोहर ने कहा कि नियमों में बदलाव 2012 में इसी कारण से किया गया था कि कोई एक ही व्यक्ति पद पर लंबे समय तक नहीं बना रहे.

कई लोग जैसे दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पूर्व अघ्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने भी इस बदलाव का समर्थन किया. उन्हें लगा कि इससे उन्हें फायदा ही होगा और बोर्ड में जगह बनाने के लिए बहुत लंबा इंतजार नहीं करना होगा.

मनोहर ने इन अटकलों को भी खारिज किया कि उन्होंने ललित मोदी से हाथ मिला लिया है और श्रीनिवासन के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.

मनोहर ने कहा, 'साल 2012 में जब नियमों में संशोधन हुआ तो यह दरअसल अरुण जेटली को ध्यान में रखकर किया गया ताकि वह पूर्वी क्षेत्र से बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर चुने जाएं. वह उस समय सबकी पसंद थे. श्रीनिवासन अब हालांकि उसी नियम का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर रहे हैं.'

Advertisement

साथ ही मनोहर ने कहा कि बीसीसीआई ने वार्षिक आम बैठक (एजीएम) को टालकर अपने ही नियमों का उल्लंघन किया है.

गौरतलब है कि कई लोग मानते है कि श्रीनिवासन के खिलाफ चुनाव में मनोहर विकल्प हो सकते हैं. मनोहर हालांकि खुद बीसीसीआई में दोबारा वापसी को खारिज करते रहे हैं.

मनोहर ने कहा, 'मैंने यह फैसला लिया है कि मैं बीसीसीआई चुनाव में हिस्सा नहीं लूंगा. मैं बोर्ड को हालांकि अपने सुझाव देने के लिए हमेशा तैयार हूं.'

साथ ही मनोहर ने यह भी कहा कि अगर पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया या शरद पवार चुनाव में श्रीनिवासन के खिलाफ खड़े होते हैं तो अच्छा होगा.

उन्होंने कहा, 'कई उपयुक्त लोग अभी मौजूद हैं. अरुण जेटली अभी शायद बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने की स्थिति में नहीं हो लेकिन डालमिया और पवार भी इस कार्य को कर सकते हैं.'

मोदी ने साथ ही कहा कि बीसीसीआई में अगर ललित मोदी की वापसी होगी तो उनका विरोध करने वाले सबसे पहले वह ही होंगे. उन्होंने कहा, 'मोदी का विरोध सबसे पहले मैं करूंगा. मैंने अपने कार्यकाल में उन्हें निलंबित किया था. लोग कुछ भी कह सकते हैं लेकिन मैं मोदी के बोर्ड में दोबारा आने के खिलाफ हूं.'

Advertisement
Advertisement