scorecardresearch
 

IND vs AUS: खिलाड़ियों के चोटिल होने से ऑस्ट्रेलिया परेशान, बॉर्डर ने सुझाया ये विकल्प

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी का सामना कर रही है. पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने अपनी टीम को विकल्प सुझाया है

Advertisement
X
Shaun Marsh (Getty)
Shaun Marsh (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनुभवी शॉन मार्श सलामी बल्लेबाज के विकल्प हो सकते हैं
  • 4 टेस्ट मै की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से
  • एडिलेड में खेला जाने वाला शुरुआती टेस्ट डे-नाइट होगा

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ शुरुआती टेस्ट से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी का सामना कर रही है. पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर ने अपनी टीम को विकल्प सुझाया है. उन्होंने कहा है कि अनुभवी शॉन मार्श सलामी बल्लेबाज के विकल्प हो सकते हैं. मार्श ने अक्टूबर के बाद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए पिछली 6 पारियों में 3 शतक के साथ एक अर्धशतक लगाया है. 

Advertisement

दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 17 दिसंबर से दिन-रात्रि प्रारूप में एडिलेड में खेला जाएगा. अनुभवी डेविड वॉर्नर चोट के कारण पहले टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, जबकि युवा विल पुकोवस्की भी भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में ‘कन्कशन’ का शिकार हो गए थे.

हेलमेट से गेंद टकराने के बाद शुरुआती मैच में उनका खेलना संदिग्ध है. जो बर्न्स के लय में नहीं होने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की परेशानी बढ़ गई है. बॉर्डर ने कहा कि मार्नुस लाबुशेन और मार्कस हैरिस इस भूमिका को निभा सकते है, लेकिन शानदार लय में चल रहे 37 साल के शॉन मार्श भी बेहतर विकल्प हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

बॉर्डर ने कहा, ‘आप शीर्ष क्रम पर मार्नुस लाबुशेन को आजमा सकते हैं, उन्होंने दिखाया है कि वह नई गेंद का सामना कर सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘शीर्ष क्रम में अनुभव की जरूरत को देखते हुए शॉन मार्श भी इस भूमिका को निभा सकते हैं.’ 

Advertisement

Advertisement
Advertisement