राष्ट्रमंडल खेलों से जुड़ी परियोजनाएं समय से पूरी करने के दबाव में घिरी मुख्यमंत्री शीला दीक्षित 31 अगस्त की अंतिम समय सीमा तक सारा काम पूरा करने के लिए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों के लिए इनाम की घोषणा से लेकर कांट्रैक्टरों को कालीसूची में डालने की धमकी देने जैसी सभी रणनीति अपना रही हैं.
काम समय से पूरा करने पर लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों को एक महीने का वेतन इनाम के तौर पर देने की घोषणा के एक दिन बाद शीला ने आज चेताया कि अगर नयी समय सीमा का पालन नहीं होता है तो कांट्रैक्टरों को कालीसूची में डाला जा सकता है और उन पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
कांट्रैक्टरों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने काम की गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं करने को भी कहा.