राष्ट्रमंडल खेल की अहम परियोजनाओं में विलंब के चलते हो रही आलोचनाओं से अविचलित दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने बुधवार को बड़े खेल आयोजन की तैयारियों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यह आयोजन एक बड़ी सफलता साबित होगा.
शीला ने एमसीडी और एनडीएमसी के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों में हुई प्रगति का निरीक्षण करने के बाद कहा कि संबंधित एजेंसियों ने उन्हें बताया है कि सभी काम समय पर पूरे कर लिये जायेंगे. इस सवाल पर कि क्या वह एमसीडी तथा एनडीएमसी के अधिकार क्षेत्रों में हो रहे निर्माण कार्यों की प्रगति से संतुष्ट हैं, शीला ने कहा, ‘मुझे भरोसा है कि सभी काम समय पर पूरे कर लिये जायेंगे और राष्ट्रमंडल खेल एक बड़ी सफलता होंगे.’
शीला ने कहा, ‘एमसीडी और एनडीएमसी के आला अधिकारियों ने मुझसे कहा है कि सभी काम समय पर पूरे हो जायेंगे. मैं काम की प्रगति से इस भावना के साथ संतुष्ट हूं कि इस पर यकीन नहीं करने का मेरे पास कोई कारण नहीं है.’ कई अहम परियोजनाओं में हो रही देरी के चलते विभिन्न वर्ग की ओर से मुख्यमंत्री की आलोचना हो रही है. अपने निरीक्षण के दौरान शीला ने विभिन्न निर्माण स्थलों से मलबे को हटाने के कार्य में हुई प्रगति का भी जायजा लिया.
उन्होंने यह निरीक्षण ऐसे समय किया है, जब सरकार ने मलबे हटाने की समय सीमा को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है. शीला ने पहले इस काम के लिये 10 अगस्त की समय सीमा तय की थी. शीला ने कनॉट प्लेस, दक्षिणी दिल्ली के विभिन्न हिस्सों और मध्य दिल्ली के पहाड़गंज तथा करोल बाग जैसे स्थलों का दौरा किया जहां जारी निर्माण और भूमिगत केबल से संबंधित कार्य के चलते मलबे के ढेर अब भी देखे जा सकते हैं.
इस बीच, दिल्ली के वित्त मंत्री ए. के. वालिया ने सड़कों पर खुदाई 20 अगस्त के बाद रोकने संबंधी आदेश जारी किये हैं. उन्होंने डिस्कॉम, एमटीएनएल और ईसीआईएल को भी आदेश दिये वे अपना काम 16 अगस्त तक पूरा कर लें. इन कपंनियों की शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भूमिगत केबलें बिछी हैं.
उन्होंने कहा, ‘हम 20 अगस्त के बाद सड़कों या फुटपाथ की खुदाई करने की अनुमति नहीं देंगे.’ वालिया ने एमसीडी और दिल्ली पुलिस को यह भी निर्देश दिये कि दिल्ली विरूपण रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों को भी सख्ती से लागू किया जाये.