फतुल्लाह टेस्ट मैच के पहले दिन शिखर धवन और मुरली विजय के बीच शानदार तालमेल देखने को मिला. दोनों ने मिलकर खूबसूरती से पारी को आगे बढ़ाया और साथ ही भारत के दिग्गज खिलाड़ियों की फेहरिस्त में भी शामिल हो गए हैं. इन दोनों को साथ खेलते देख जहन में एक सवाल आता है कि क्या टीम इंडिया को बेस्ट ओपनिंग पेयर मिल गया है?
इन दोनों ने घरेलू मैदान पर तो खुद को साबित किया ही है साथ ही विदेशी पिचों पर अच्छी साझेदारी निभाई है. शिखर धवन एक तरफ जहां आतिशी बल्लेबाजी करते हैं तो वहीं मुरली विजय दूसरे छोर से धीरे-धीरे रन गति बढ़ाते रहते हैं. फतुल्लाह टेस्ट में भी ऐसा ही देखने को मिला. इस पारी के दौरान दोनों ने साझेदारी के कई नए रिकॉर्ड्स बनाए.
'विदेशों में दूसरी बेस्ट साझेदारी'
दोनों के बीच 239 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है जो विदेशी पिचों पर भारत के लिए दूसरी बेस्ट ओपनिंग पार्टनरशिप है. विदेशी पिचों पर भारत की ओर से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है. दोनों ने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 410 रनों की साझेदारी निभाई थी. इन दोनों बल्लेबाजों के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका है. फतुल्लाह की पिच बल्लेबाजों की मददगार है और ऐसे में अगर बारिश रुकती है तो दोनों यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
विदेशी पिचों पर तीसरी बेहतरीन जोड़ी
वहीं अगर ओपनिंग पेयर के विदेशी पिचों पर प्रदर्शन की बात करें तो शिखर और मुरली की जोड़ी थर्ड बेस्ट बन चुकी है. वो इस लिस्ट में चेतन चौहान और सुनीव गावस्कर व गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी से पीछे हैं. चौहान-गावस्कर की जोड़ ने 31 पारियों में 1,608 रनों की साझेदारी निभाई तो वहीं गंभीर-सहवाग की जोड़ी ने 36 पारियों में 1,444 की साझेदारी की है. ये दोनों अब तक 21 पारियों में 753 रनों की साझेदारी निभा चुके हैं.
तोड़ा वसीम जाफर-सहवाग का रिकॉर्ड
धवन-मुरली की जोड़ी टेस्ट मैचों में जहां 1,000 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप करने वाली छठी भारतीय जोड़ी बनी वहीं
बुधवार को इन्होंने वसीम जाफर-वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी को भी पीछे छोड़ दिया. बेस्ट ओपनिंग जोड़ी के रूप में टॉप पर 4,412 रनों के साथ गंभीर-सहवाग की जोड़ी मौजूद है. नंबर-2 पर चेतन चौहान-सुनील गावस्कर (3,010 रन) तो नंबर-3 पर गावस्कर-अंशुमान गायकवाड़ (1,722) और नंबर-4 पर भी गावस्कर ही हैं लेकिन यहां वो कृष्णामाचारी श्रीकांत के साथ 1,469 रनों के साथ विराजमान हैं. मुरली-शिखर के बीच फिलहाल 1,161 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
'कंसिस्टेंट नहीं है यह जोड़ी'
आंकड़ों के हिसाब से भले ही शिखर धवन-मुरली विजय की जोड़ी बेस्ट साबित हो रही हो लेकिन अगर इनके ओवरऑल रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो दोनों के बीच दो डबल सेंचुरी और तीन अर्धशतकीय पार्टनरशिप के अलावा कोई बड़ी साझेदारी नहीं हुई है. जहां 24 साझेदारियों में इन दोनों ने 50.48 रनों की औसत से 1161 रन बनाए हैं वहीं अगर इन पांच पारियों को इससे निकाल दिया जाए तो औसत महज 28.68 रनों का होता है. हालांकि पिछले कुछ समय से शिखर धवन फॉर्म में नहीं थे जिसका असर भी इनकी जोड़ी पर पड़ा.
धवन फॉर्म में लौट चुके हैं और अब देखना ये होगा कि क्या आंकड़ों को सही साबित करते हुए यह जोड़ी भारत के लिए टेस्ट में बेस्ट साबित हो पाती है या नहीं?