आईसीसी की ओर से बुधवार को जारी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने चार पायदानों की छलांग लगाई है जबकि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक स्थान नीचे खिसक गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ जारी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले धवन 785 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं. वहीं, चोट के चलते श्रीलंका के साथ सीरीज से बाहर रहे धोनी 746 अंकों के साथ सातवें पायदान पर पहुंच गए.
टॉप-20 में भारत के अन्य बल्लेबाज विराट कोहली (843) और सुरेश रैना (649) हैं. कोहली तीसरे जबकि रैना 15वें पायदान पर बने हुए हैं.
बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के ए बी डिविलियर्स (883) टॉप पर हैं जबकि उनके हमवतन हाशिम आमला (883) दूसरे पायदान पर हैं.
गेंदबाजों की रैकिंग की बात करें तो वनडे में भुवनेश्वर कुमार (647) एक स्थान ऊपर छठे पायदान पर पहुंच गए हैं. पाकिस्तान के मोहम्मद हफीज भी छठे पायदान पर हैं.
बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाद रविंद्र जडेजा (645) हालांकि दो स्थान नीचे आठवें पायदान पर पहुंच गए हैं. लेकिन आर अश्विन को जरूर फायदा हुआ है और वह 620 अंकों के साथ 16वें पायदान पर पहुंच गए हैं.
पाकिस्तान के सईद अजमल (770) गेंदबाजी में अब भी टॉप पर हैं. इसके बाद वेस्टइंडीज के सुनील नरेन (753) दूसरे और तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन (715) हैं.