बांग्लादेश के खिलाफ फतुल्लाह में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट के पहले दिन शिखर धवन एक खास रिकॉर्ड बनाने से चूक गए. 24वें ओवर में आई बारिश की वजह से जब मैच रुका तब शिखर 74 रन बनाकर नॉटआउट थे, पहला सेशन खत्म होने में अभी काफी ओवर बाकी थे. अगर शिखर लंच से पहले सेंचुरी बनाने में कामयाब हो जाते तो किसी टेस्ट के पहले दिन लंच से पहले ही सेंचुरी बनाने वाले वो भारत के पहले और दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन जाते.
टेस्ट क्रिकेट में ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के तीन और पाकिस्तान के एक बल्लेबाज के नाम है. ऑस्ट्रेलिया के लिए विक्टर ट्रंपर ने इंग्लैंड के खिलाफ 1902 में, चार्ल्स मैक्कार्टने ने इंग्लैंड के खिलाफ 1926 में और डॉन ब्रेडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1930 में ये कारनामा किया, जबकि पाकिस्तान के माजिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ 1976-77 में इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं.
हालांकि शिखर की इस पारी के दौरान टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर भी आई. भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने करीब दो साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में कोई शतकीय साझेदारी निभाई. मार्च 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली में मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने 108 रन की साझेदारी की थी लेकिन उसके बाद कोई भी भारतीय ओपनिंग जोड़ी ऐसा नहीं कर पाई थी.