scorecardresearch
 

धवन ने दिखाई टीम इंडिया की नई जर्सी, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में इसे पहनेंगे खिलाड़ी

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान नई जर्सी में दिखेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से तीन दिन पूर्व मंगलवार को सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने नई जर्सी में अपनी तस्वीर डाली है.

Advertisement
X
Shikhar Dhawan (Twitter)
Shikhar Dhawan (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टीम इंडिया 27 नवंबर को खेलेगी दौरे का पहला मैच
  • नई जर्सी के साथ होगी ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत
  • शिखर धवन ने तीन दिन पहले ही दिखाई इसकी झलक

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान नई जर्सी में नजर आएगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से तीन दिन पूर्व मंगलवार को सोशल मीडिया पर शिखर धवन ने अपनी एक तस्वीर डाली है, जिसमें में वह टीम इंडिया की नई जर्सी में नजर आ रहे हैं.  

Advertisement

पहले की तुलना में यह नई जर्सी गहरे नीले रंग में है. सोशल मीडिया पर लोग इसे 1992 वर्ल्ड कप वाली जर्सी की तरह बता रहे हैं.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ई-गेमिंग कंपनी एमपीएल स्पोर्ट्स को भारतीय क्रिकेट टीम का नए किट प्रायोजक और आधिकारिक व्यापारिक भागीदार बनाए जाने घोषणा कर चुका है. 

India's 1992 World Cup jersey (File)

देखें: आजतक LIVE TV 

बीसीसीआई ने एमपीएल स्पोर्ट्स के साथ तीन साल का करार किया है, जो नवंबर 2020 से दिसंबर 2023 तक का है. एमपीएल स्पोर्ट्स बीसीसीआई से साथ भारत के आगामी ऑस्ट्रेलियाई दौरे के साथ इस साझेदारी की शुरुआत कर रहा है.
 

Advertisement
Advertisement