scorecardresearch
 

साउथम्पटन टेस्टः शिखर धवन ने माना कि मैच बचाना बहुत मुश्किल

साउथम्पटन टेस्ट का आखिरी दिन टीम इंडिया के लिए कांटों भरी राह से कम नहीं होगा. इंग्लैंड को बड़ी जीत के लिए महज 6 विकेट झटकने होंगे जबकि मेहमानों को हार का संकट टालने के लिए दिनभर बल्लेबाजी करनी होगी या जीत के लिए नामुमकिन से लग रहे 333 रन और बनाने होंगे.

Advertisement
X
शिखर धवन
शिखर धवन

साउथम्पटन टेस्ट का आखिरी दिन टीम इंडिया के लिए कांटों भरी राह से कम नहीं होगा. इंग्लैंड को बड़ी जीत के लिए महज 6 विकेट झटकने होंगे जबकि मेहमानों को हार का संकट टालने के लिए दिनभर बल्लेबाजी करनी होगी या जीत के लिए नामुमकिन से लग रहे 333 रन और बनाने होंगे.

Advertisement

सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी माना है कि टीम इंडिया के लिए मैच बचाना मुश्किल होगा. धवन ने कहा, ‘मैच का आखिरी दिन हमारे लिए बहुत मुश्किल होगा.’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड अच्छी स्थिति में है लेकिन हमें बड़ी साझेदारियां बनानी होगी, विकेट भी टूटने लगी है जिस पर रन बनाना मुश्किल हो गया है.’

जीत के लिए बेकरार हैं हमः रूट
वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जोए रूट ने कहा कि उनके गेंदबाज भारत के बाकी छह विकेट लेकर जीत दर्ज करेंगे, रूट ने कहा, ‘हमने चौथे दिन अच्छा प्रदर्शन किया. एक टीम के रूप में आप मैदान पर ऐसा ही खेलना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हमने शुरुआती विकेट लिए और बाद में कुक ने दूसरी पारी में अर्धशतक जमाकर मैच का पासा हमारी ओर पलट दिया. हम चौथे दिन का खेल खत्म होने से पहले दो विकेट लेना चाहते थे लेकिन हमें चार विकेट मिले जिसकी हमें खुशी है.’

Advertisement
Advertisement