एशियाई खेलों में कांस्य पदक के विजेता शिवा थापा को विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा.
हालांकि वो ओलंपिक की दौड़ में अभी बरकरार हैं. एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता मुरोदजोन अख्मादालीव ने 56 किलोग्राम वर्ग में शिवा को बहुत नजदीकी के मुकाबले में 1-2 से हराया.
सेमीफाइनल में हारने के बाद वह अभी भी ओलंपिक की दौड़ में बने हुए हैं. 15 अक्टूबर को हारे हुए सेमीफाइनलिस्ट के बीच होने वाले मुक्केबाजी के मैच में आखिरी के तीन स्लॉटों में इस वर्ग के प्रतिभागियों का अंतिम निर्णय होगा.
इनपुट: भाषा