पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि वर्तमान टीम के खिलाड़ियों को यदि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में वापसी करनी है तो उन्हें अपनी जिंदादिली दिखानी होगी.
अख्तर ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के प्रदर्शन की कड़ी आलोचना की. पाकिस्तान इस मैच की दूसरी पारी में एक दिन के अंदर आउट हो गया था. उन्होंने कहा, ‘यह पूरी तरह से आत्मसमर्पण था और हमारे खिलाड़ियों ने कोई जज्बा, जिंदादिली या सकारात्मक मानसिकता नहीं दिखायी. यदि वे इन चीजों पर काम नहीं करते तो फिर श्रीलंका के खिलाफ वापसी नहीं कर सकते.’
अख्तर ने कहा कि सचाई यह है कि पाकिस्तान के पास अभी विश्वस्तरीय खिलाड़ी नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘यह चिंता का विषय है कि हमारे घरेलू क्रिकेट से अभी कोई अच्छा खिलाड़ी नहीं आ रहा है. ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों को बड़े सामूहिक प्रयास की जरूरत पड़ती है और श्रीलंका के खिलाफ रविवार को हमें इसकी कमी खली.’
उन्होंने कहा कि वर्तमान पाकिस्तानी टीम में यूनिस खान को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज कुमार संगकारा और माहेला जयवर्धने की बराबरी का नहीं है. अख्तर ने कहा, ‘यहां तक कि हमारे पास एंजेलो मैथ्यूज जैसा बल्लेबाज भी नहीं है जो खेल को अच्छी तरह समझता है और परिस्थिति के हिसाब से खेलता है.’